होटल बुकिंग के नाम पर ट्रेवल्स मालिक से 65 हजार की धोखाधड़ी
राजधानी के एक ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से 65 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 29 Oct 2017 06:42:57 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Oct 2017 06:45:44 PM (IST)

भोपाल। राजधानी के एक ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से 65 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, अगस्त माह में ट्रेवल्स एजेंसी द्वारा 104 लोगों को कर्नाटक, मैसूर और आसपास के क्षेत्रों में घुमाने के लिए भेजा गया था।
टूर के दौरान यात्रियों के लिए मैसूर में एक थ्री स्टार होटल की बुकिंग कराई गई थी। लेकिन जब लोग मैसूर पहुंचे तो संबंधित होटल में किसी यात्री की कोई बुकिंग नहीं थी। जिसके चलते यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने एजेंसी मालिक सौरभ गोस्वामी से शिकायत की तो उन्होंने होटल बुक करने वाले एजेंट अब्दुल से फोन पर बात की तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। जबकि ट्रेवल्स मालिक पहले ही उसे 65 हजार रुपए का भुगतान कर चुके थे। समस्या का समाधान न होने पर ट्रेवल्स मालिक ने हबीबगंज थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार सौरभ गोस्वामी ई-2, कामधेनु टावर में ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने 24 अगस्त को 104 सैलानियों को मैसूर घूमने के लिए ऑनलाइन होटल की बुकिंग की थी। बुकिंग एजेंट अब्दुल के जरिए कराई गई थी। अब्दुल से फोन पर बात होने पर सौरभ ने उसके बैंक खाते में 65 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन जब भोपाल से 104 सैलानी मैसूर पहुंचे तो संबंधित होटल में कमरे बुक नहीं थे।
शिकायत आने पर ट्रेवल्स मालिक ने आरोपी अब्दुल से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद था। आरोपी ने पैसे भी नहीं लौटाए। इस दौरान उससे लगातार संपर्क किया गया, पहले तो बुकिंग करने वाला इधर-उधर की बातें करता रहा, फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
संपर्क न करने पर उससे जाकर भी संपर्क किया गया, लेकिन उसने न तो रकम वापस की न ही दोबारा बुकिंग करने का भरोसा जताया। इस पर ट्रेवल्स मालिक सौरभ गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने बुकिंग एजेंट अब्दुल के खिलाफ आईपीसी 420 की धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।