66th Rail Week Celebrations: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के खतरों और बंदिशों के बीच भोपाल रेल मंडल के रेलकर्मियों ने यात्री सुविधा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर बाजी मारी है। रेल मंडल को सभी क्षेत्रो में अच्छा काम करने पर पश्चिम मध्य रेलवे ने ओवर ऑल दक्षता शील्ड दी है। मंडल के लिए यह शील्ड पुरस्कार का उत्तम प्रतीक होती है। मंडल को सात अन्य शील्ड भी दी गई है जो अलग-अलग विभागों के अच्छे कामों के लिए दी गई है। पांच अधिकारियों व 25 कर्मचारियों को व्यक्तिगत व 49 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार दिए गए हैं। ये सभी शील्ड व पुरस्कार शुक्रवार 66वें रेल सप्ताह समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर व अन्य अधिकारियों को जबलपुर जोन मुख्यालय में आयोजित समारोह में सौंपे हैं। यह उपलब्धियां कोरोना संक्रमण के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 में किए गए कामों के बदली मिली हैं।
मंडल में किसको क्या मिला
- हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल को सिबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का पुरस्कार मिला।
- इटारसी स्थित 12 बंगला रनिंग रूम को मिला सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित रनिंग रूम का पुरस्कार मिला।
- सात दक्षता शील्ड में से पांच स्वतंत्र रूप से लेखा, विद्युत, यांत्रिक, बेस्ट रैक अनुरक्षण के लिए (01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस स्पेशल को व रनिंग रूम के सर्वोत्तम रखरखाव के लिए इटारसी स्थित 12 बंगला रनिंग रूम को प्राप्त हुई है।
- दो दक्षता शील्ड वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग को जबलपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से दी गई।
आज भोपाल में स्वागत
जोन मुख्यालय में प्राप्त शील्ड व पुरस्कार शनिवार भोपाल पहुंचेगी। यहां डीआरएम समेत अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत होगा। सभी पुरस्कार भोपाल रेल मंडल कार्यालय के संबंधित रेल अधिकारी, कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे।
- यात्रियों को अच्छी सुविधा देना रेलवे का काम है। यह काम प्रत्येक रेलकर्मियों और अधिकारियों ने बेहतर किया है। आगे भी करेंगे। रेल मंडल को इन्हीं कामों की बदौलत रेल सप्ताह समारोह में शील्ड व अन्य पुरस्कार मिले हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से जो रेलकर्मी दिवंगत हुए हैं उनका इस उपलब्धि में बड़ा योगदान है। ऐसे मौको पर हमें उन रेलकर्मियों के परिश्रम का भी अहसास है जिन्होंने कोरोना संक्रम में जान गंवाईं है।
- उदय बोरवणकर, डीआरएम भोपाल रेल मंडल