भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, Corona Vaccine in Bhopal। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेशवासियों का इंतजार खत्म हुआ। राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना वैक्सीन के 94 हज़ार डोज़ इंडिगो की मुंबई उड़ान के जरिए लाए गए। राजा भोज एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के निकट डोमेस्टिक एयर कार्गो टर्मिनल पर कोरोना वैक्सीन के कार्टून उतारे गए। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम की उपस्थिति में इन्हें विशेष वाहन से किलोल पार्क स्थित रीजनल ड्रग सेंटर पहुंचाया गया।
सुबह ठीक 11:15 बजे इंडिगो की मुंबई से आने वाली फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके बाद कोरोना वैक्सीन के बॉक्स को डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल तक लाया गया। यहां से वैक्सीन ले जाने के लिए विशेष इंसुलेटेड वाहन पहले से ही तैयार खड़ा था। राज्य टीकाकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट, पुणे से वैक्सीन के डोज मंगाए गए हैं 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इंसुलेटेड वैन में वैक्सीन डोज की सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे।
Corona Vaccine in Bhopal: खत्म हुआ इंतजार, कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज पहुंचे भोपाल#Bhopal #MadhyaPradesh #CoronavirusVaccine pic.twitter.com/szUHCElUGc
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 13, 2021
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यात्रियों को तकलीफ नहीं होने दी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंडिगो के विमान से वैक्सीन उतारने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। इंडिगो की यात्री बस में वैक्सीन के बॉक्स रखे गए। इसके बाद बस से उन्हें डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल तक लाया गया। कार्गो टर्मिनल पर वैक्सीन बॉक्स की बैगेज एक्स-रे की मदद से जांच की गई। जांच में संतुष्ट होने के बाद उन्हें वाहन तक पहुंचाया गया। यहां सीआइएसएफ के अलावा पुलिस बल भी तैनात था। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वैक्सीन को रवाना किया गया। एयरपोर्ट से किलोल पार्क स्थित रीजनल ड्रग सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए रास्ते में भी सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। कुछ जगहों पर यातायात को रोकना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से वैक्सीन उतारते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।