भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय यात्री का पैर फिसला, कंधे में आई चोट
इंदौर का रहने वाला यात्री समता एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम से सवार हुआ था। उसे भोपाल से इंदौर के लिए दूसरी ट्रेन में सवार होना था। समता एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म-2 पर आकर रुकी, जल्दी उतरने की आपाधापी में यात्री का पैर फिसला और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है।
Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 09:54:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 09:54:35 AM (IST)
HighLights
- समता एक्सप्रेस में सफर कर रहा था यात्री।
- इंदौर के लिए यात्री को दूसरी ट्रेन पकड़नी थी।
- रेलकर्मियों ने यात्री को पहुंचाया अस्पताल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों ट्रेन से उतरते समय फिसलने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। रविवार 10 नवंबर को समता एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला बिंदु परिहार की मौत हो गई थी। वहीं, बुधवार को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में 42 वर्षीय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे हुए इस हादसे में यात्री के कंधे पर गंभीर चोट आई है। रेलकर्मियों ने एंबुलेंस के जरिए घायल यात्री को अस्पताल भेजा। उसकी हालत में अब सुधार है।
यह है घटनाक्रम
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल यात्री का नाम विवेक मिश्रा है। वह इंदौर के रहने वाले हैं। वह 12807 समता एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे और विशाखापट्टनम से ट्रेन में सवार हुए थे। भोपाल से उन्हें इंदौर जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी।
बुधवार सुबह जैसे ही समता एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर आकर रुकी, विवेक ट्रेन बदलने के लिए अपनी बोगी से उतरने लगे। तभी उनका पैर फिसला और वह प्लेटफॉर्म पर धड़ाम से गिरकर बेहोश हो गए।
इस दौरान उप स्टेशन अधीक्षक जावेद अंसारी ने एंबुलेंस बुलाकर घायल यात्री को रेलवे स्टाफ की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। यात्री के पहचान पत्रों के माध्यम से उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।