Bhopal Crime News: मिसरोद-हबीबगंज रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्व ने रख दिया खंभा
Bhopal Crime News: रेलवे सर्चिंग टीम की सतर्कता से टला बड़ा हादसा। पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 29 May 2021 02:35:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 May 2021 02:35:26 PM (IST)

Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल के मिसरोद-हबीबगंज रेलवे ट्रैक पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेलवे के कर्मचारियों ने सही समय पर रेलवे लाइन पर रखे एक खंभे को देखकर उसे समय रहते हटा दिया। रेलवे प्रबंधन की शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उस अपराधी की तलाश कर रही है, जिसने ऐसी हरकत कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया था।
मिसरोद थाने के एएसआइ रामनरेश शर्मा के अनुसार रेलवे के सिग्नलमैन जुगल किशोर मेवाती ने शिकायत की थी कि हबीबगंज से मिसरोद रेलवे ट्रैक के बीच में टीम सर्चिंग कर रही थी, तभी उनको एक खंभा मुख्य रेल पटरी पर रखा नजर आया। इसे देखकर टीम ने तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और उस खंभे को हटाकर अलग किया। टीम के लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई नजर नहीं आया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस की इसकी सूचना दी गई।
इस पर मिसरोद पुलिस के एएसआइ रामनरेश ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज किया है। आरोपित की तलाश के लिए आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास स्थित ढाबे और रेस्टोरेंट पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उस शख्स को खोज लिया जाएगा, जिसने रेलवे ट्रैक पर खंभा रखते हुए सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का काम किया।