
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बैरागढ़ स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के ही एक कर्मचारी ने दुष्कर्म कर दिया। प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवार से संबंध रखने वाली छात्रा से आरोपित करीब दो साल से संपर्क में था। उसने कई बार छात्रा से संबंध बनाए।
पिछले दिनों छात्रा की तबीयत बिगड़ी तब स्वजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसके गर्भवती होने और स्कूल के कर्मचारी से संबंध बनाए जाने का खुलासा हुआ। शिकायत पर बैरागढ़ पुलिस ने आरोपित रामकुमार मालवीय के विरूद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- IAS वर्मा की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी निर्णय टाइप करने वाला कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, निलंबित जज पर भी कसेगा शिकंजा
थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा एक संभ्रांत परिवार से संबंध रखती है। वह जिस स्कूल में जाती है, वहां एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रामकुमार के संपर्क में आ गई थी। दोनों के बीच करीब दो साल से संबंध थे। आरोपित होटल में ले जाकर उससे संबंध बनाता था।