भाेपाल के नूतन कालेज की छात्रा आंचल शर्मा दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में होंगी शामिल
गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 एक माह तक चलेगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 16 Dec 2021 08:53:09 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Dec 2021 08:53:09 PM (IST)

भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय ( नूतन कालेज ) की छात्रा आंचल शर्मा का चयन दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड 2022 के लिए किया गया है। नूतन कालेज की छात्रा आंचला शर्मा बीए थर्ड ईयर की छात्रा है। इनका चयन तीन चरण के प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है। इसमें पहले जिला स्तरीय फिर विश्वविद्यालय स्तरीय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए हुआ है। भोपाल से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ( बीयू ) से छात्रा ने प्रतिनिधित्व करते हुए पटना ( बिहार ) में आयोजित प्री आरडीसी में शामिल हुई थी। आंचल शर्मा बीयू की एकमात्र छात्रा है जो छह सदस्यीय दल में चुनी गई है। इसे लेकर नूतन कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जश्न मनाया। नूतन कालेज की प्राचार्य डा. प्रतिभा सिंह के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जमकर जश्न मनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी के अलावा 2020 की आरडीसी परेड में शामिल अक्षिता शर्मा और 2019 की आरडीसी परेड में शामिल शिवानी कुमारी ने बधाई दी है। बता दें, कि जितने स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। वे 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक एक माह तक दिल्ली में आरडीसी कैंप में शामिल होंगे। मंजुला विश्वास ने बताया कि आरडीसी के लिए परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वैलेंटियर का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि छात्रा सांस्कृतिक हर गतिविधि में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती है। आंचल शर्मा की इस सफलता पर पूरे कालेज में उत्सव का माहोल है, सभी आंचल को बधाई दे रहे है।