भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर), Aniruddh Dave। टीवी और फिल्म अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने पूर्णरूप से कोरोना से जंग जीत ली है और आखिरकार 55 दिनों बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 24 जून को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इस बारे में जानकारी खुद एक्टर ने एक भावनात्मक संदेश और डॉक्टरों की टीम के साथ एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी को धन्यवाद कहा है। अनिरुद्ध ने टि्वटर पर जो फोटो शेयर किया है उसमें वह सफेद कुर्ता पैजामा पहने चिरायु अस्पताल के गेट के बाहर डॉक्टर्स की पूरी टीम के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बहुत इमोशनल मोमेंट है.. 55 दिनों के बाद मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं। प्यार महसूस कर रहा हूं। सबका शुक्रिया। ऑक्सीजन नहीं.. अब खुद की सांस ले रहा हूं। जिंदगी आ रहा हूं मैं। आभार।"
उल्लेखनीय है कि एक मई 2021 को अनिरुद्ध दवे को गंभीर हालत में भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मूलत: जयपुर (राजस्थान) निवासी 34 वर्षीय अनिरुद्ध भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आए हुए थे। शूटिंग रायसेन के पास चल रही थी। इस दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे और सीटी स्केन में उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की जानकारी मिली थी। इसके बाद से वे लगातार उपचाररत रहे। अनिरुद्ध का परिवार मुंबई में रहता है। उपचार के दौरान पत्नी सुरभि दवे भी पूरे समय भोपाल में रहीं। अनिरुद्ध ने कई टीवी सीरियल में काम किया है तथा कुछ फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में भी वे नजर आने वाले हैं।