भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय धर्म गुरु आंनद आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर डा बालकानंद गिरी महाराज के सानिध्य में रविवार को मप्र अग्रवाल महासभा की ओर जुमेराती के अग्रवाल विश्रान्ति भवन में आयोजित पादुका पूजन और आर्शीवचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर बालकानंद जी ने कहा की अग्रवाल समाज आज अलग-अलग धड़े मे बंटा है। इस कारण समाज मे एकरुपता नहीं है। इसके लिए एकजुटता का संकल्प लें। आज हमारी नई पीढ़ी को अग्रसेन जी के बारे में कुछ ज्ञान नहीं है। हमें उन्हें संस्कारित बनाना होगा। साथ मातृ शक्ति से आव्हान किया कि इस कार्य मे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। अग्रवाल समाज को शिक्षा देते हुए कहा की धन कमाने के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार से जोड़े। महामंडलेश्वर जी ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए हमारे बच्चे विदेश जाते हैं। हम अपना खुद का आचार्य पीठ बनाएं। जिसमें स्कूल-कालेज की पढ़ाई हो। इसके लिए मैं स्वयं समाज को जमीन इंदौर में देता हूं। अग्रचालीसा पड़े महालक्ष्मी जी की कंनक स्तूती रोज पड़े घर मे पूजा स्थल पर अग्रसेन भगवान का चित्र रखे पूजा करें। जिससे घर मे सुख-शांति रहेगी।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डीपी गोयल ने खड़े होकर यह संकल्प सभी से हाथ खड़े करवाकर दिलवाया कि जमीन आप दे रहे है, समाज आचार्य पीठ का निर्माण करेगा। इस अवसर पर महाराज श्री ने बताया की हमने 33 ड़ॉ तैयार किये है जो समाज को सेवा दे रहे है अध्यक्ष डीपी गोयल,महामंत्री संजय मेडतिया, रस्मी अग्रवाल, सविता अग्रवाल सतना, नवनीत अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, नवनीत गर्ग, मधु आभा गर्ग, पहलाद दास अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, जे पी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, दीपक गोयल, राकेश अग्रवाल, राधा सिंह्लल, निशा गुप्ता रिंकेश, एसके अग्रवालने महामंडलेश्वर जी का स्वागत कर पादुका पूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।