Air Show Rehearsal: भोपाल के आसमान पर जगुआर, तेजस ने भरी हुंकार, 10 हजार फीट से जवानों ने लगाई हवा में छलांग
एयर शो के रिहर्सल के दौरान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बड़ा तालाब के ऊपर दिखाए कई करतब। रिहर्सल को देखने लेक व्यू और वीआइपी रोड पर लगी भीड़।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 27 Sep 2023 08:26:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Sep 2023 08:26:18 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जब बड़ा तालाब के ऊपर जगुआर, मिराज, सूर्यकिरण, तेजस, जैसे लड़ाकू विमानों और चिनूक हेलिकाप्टर ने मंगलवार को हुंकार भरी तो वीआइपी रोड और लेकव्यू से गुजरने वाले लोग अचानक से रुक गए। सभी की आंखें आसमान की तरफ दौड़ीं, तो उन्होंने देखा कि वायुसेना के लड़ाकू विमान अलग-अलग कलाबाजियां दिखा रहे थे। इसी दौरान वायुसेना के जवानों ने विमान से 10 हजार फीट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगा दी। पैराशूट के साथ कूदे जवान रीजनल कालेज में उसी जगह पर उतरे, जहां उनको धुंध के रूप में संकेत दिया गया था। वायुसेना की मंगलवार को चली लगभग डेढ़ घंटे की रिहर्सल देखने के लिए लेकव्यू और वीआइपी रोड पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
विमानों ने दिखाई यह कलाबाजियां
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान लड़ाकू विमान और हेलिकाप्टर करतब दिखाएंगे। इसी के लिए वायुसेना ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को हवा से बातें करते हुए वायुसेना के लड़ाकू विमान ने तरह -तरह के करतब दिखाए। इनमें सबसे मुख्य करतब हवा में किस तरह से एक विमान से दूसरे विमान को ईधन दिया जाता है, यह दर्शाया गया। जब जवान वायुसेना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक पैराशूट लेकर विमानों से कूदे और तय स्थान पर पहुंचे, तो यह देखकर लोग वाह-वाह कर उठे। रिहर्सल के दौरान ही यह करतब देख लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे।
मुफ्त रहेगा एयर शो, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
भोपाल के बड़ा तालाब पर होने वाला एयर शो पूरी तरह से मुफ्त रहेगा।यह सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वीआइपी रोड और लेकव्यू पर व्यवस्थाएं की जा रही है। यहां पर पोल पर लाउड स्पीकर लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को विमान के बारे में आसानी से जानकारी दी जा सके।बताया जा रहा है कि पहले कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन अब वह नहीं आएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से और वायुसेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ आफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे भी उपस्थित रहेंगे।