Ali Khamenei Poster: मुहर्रम से पहले भोपाल के ईरानी डेरे में लगे खामेनेई के पोस्टर
Ali Khamenei Posters in Bhopal: भोपाल के ईरानी डेरे में मोहर्रम से पहले ईरान के झंडे और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर लगाए गए हैं। यह मामला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास स्थित ईरानी डेरे में सामने आया है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के बाद भोपाल में यहां के लोग ईरान का समर्थन कर रहे हैं।
Publish Date: Sun, 29 Jun 2025 10:01:32 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Jun 2025 10:28:34 AM (IST)
भोपाल में लगे पोस्टर।HighLights
- ईरानी डेरे को ईरानी झंडों से पाट दिया गया।
- ईरानी के सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर भी लगाए।
- भोपाल में रेलवे स्टेशन के करीब है ईरानी डेरा।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल शहर में मोहर्रम से पहले ईरान के झंडे और पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास स्थित ईरानी डेरे को ईरान के झंडे से पाट दिया है। साथ ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर भी लगाए गए हैं।
दरअसल, ईरान और इजरायल के बीच कई दिनों तक चले युद्ध के बाद भोपाल में ईरान का समर्थन किया गया। ईरानी डेरा में सड़क से लेकर ओवरब्रिज पर झंडे लहराते हुए देखे गए।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के साथ यहां पर ईरानी सेना के बड़े अफसरों के पोस्टर भी लगाए गए हैं। ईरानी डेरे में सड़क से लेकर ओवरब्रिज तक झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर के जरिए क्षेत्र के लोगों ने ईरान का खुलेतौर पर समर्थन किया है।
![naidunia_image]()
कुछ दिन पहले ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब थम गया है। उस दौरान अमेरिका ने भी ईरान पर बड़ा हमला कर उनका परमाणु गुप्त ठिकाना नष्ट कर दिया था। इसके बाद ईरान ने इजरायल पर फिर से हमला किया और पास के देशों में बने अमेरिकी बेस पर मिसाइलें गिराई।