नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। फिल्म अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी की मौत की झूठी खबर बुधवार को सामने आई, लेकिन कुछ समय बाद ही मामले का पटाक्षेप हो गया। उनके पारिवारिक सदस्यों ने मौत का खंडन किया और बताया कि वह स्वस्थ हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है।
इस बीच फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपनी नानी को देखने मुंबई से भोपाल आ गए और अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इससे पूर्व उनकी बेटी रीता वर्मा ने भी अस्पताल पहुंकर उनका हालचाल लिया।
इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर बबली ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर है। इस वजह से उन्हें फिलहाल राजधानी के शिवाजी नगर स्थित पारुल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 96 वर्षीय इंदिरा भादुड़ी श्यामला पहाड़ी स्थित अंसल प्लाजा के एच ब्लॉक में रहती हैं। यहां पर उनके दो फ्लैट्स हैं, जो बेटी जया बच्चन के नाम पर हैं।
उनके पति तरुण भादुड़ी का साल 1996 में निधन हो गया था, जिसके बाद से वे उस घर में अकेली रह रही हैं। उनके दमाद वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने बताया कि इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैलाकर किसी ने गंदा मजाक किया है।
बता दें कि इंदिरा भादुड़ी की तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी जया बच्चन फिल्म अभिनेत्री और सांसद हैं। दूसरी बेटी रीता केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पति राजीव वर्मा के साथ भोपाल में रंगकर्म में सक्रिय हैं और सबसे छोटी नीता हैं, जो भोपाल में ही रहती हैं। अमिताभ बच्चन कुछ साल पहले सास का बर्थडे मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ भोपाल आए थे।