राज्य ब्यूरो, नईदुनिया.भोपाल। राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तरह बीमा समिति का भी गठन किया है। इसके अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं। समिति की पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है, जिसमें बीमा के संबंध में लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास होगा।
इसमें एक विषय यह भी है कि कई उपभोक्ताओं की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम राशि एक से अधिक बैंकों से कट रही है। इसमें सभी बैंकों के सहयोग से ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी की राशि एक जगह से ही कटे।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक ऐसी व्यवस्था नहीं है कि किसी बैंक को यह पता चल सके कि हितग्राही की दूसरे बैंक से प्रीमियम राशि कट रही है या नहीं। अब ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें यह पता करना आसान हो जाएगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भी यह बैंकों की तरफ से यह विषय मुख्य सचिव अनुराग जैन के सामने उठाया गया था। दूसरा यह कि खाताधारक के स्वजन को बीमा होने की जानकारी नहीं होती न ही उनके पास कोई पाॅलिसी होती है। ऐसे में कई लोग क्लेम की मांग ही नहीं करते। इस संबंध में भी कोई व्यवस्था बनाने पर निर्णय हो सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रतिवर्ष 436 रुपये प्रीमियम लगता है। इसमें सामान्य मृत्यु होने पर हितग्राही के स्वजन को दो लाख रुपये मिलते हैं। इसी तरह से सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी अपंगता पर दो लाख और आंशिक अक्षमता पर एक लाख रुपये दिए जाते हैं।