भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अमृतसर-एलटीटी एक्सप्रेस और नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस बुधवार को भोपाल नहीं आएंगी। इन ट्रेनों को पंजाब प्रांत के फिरोजपुर मंडल में चल रहे स्थानीय किसान आंदोलन के चलते निरस्त किया गया है। इनके अलावा श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को अचानक निरस्त कर दिया गया था, जिसके कारण ये ट्रेनें मंगलवार को भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से होकर नहीं गुजरीं। यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। हालांकि रेलवे की तरफ से संबंधित ट्रेनों को निरस्त करने के मैसेज संबंधित यात्रियों को भेजे गए थे। निरस्त की गईं ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को बिना कटौती का पूरा किराया वापस किया जा रहा है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त
- ट्रेन 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस को 21 दिसंबर को शुरूआती स्टेशन से निरस्त किया है।
- ट्रेन 12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को रैक के अभाव में 22 दिसंबर को शुरूआती स्टेशन से नहीं चलाया जाएगा, इसलिए यह ट्रेन बुधवार रात को भोपाल नहीं आएगी।
ये नहीं नहीं पहुंची भोपाल
- ट्रेन 16318 श्रीमाता वैष्णव देवी-कन्याकुमारी एक्सप्रेस को 20 दिसंबर को शुरूआती स्टेशन से नहीं चलाया है, यह ट्रेन भोपाल होकर नहीं गुजरेगी है।
- ट्रेन 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस को 20 दिसंबर को फिरोजपुर से निरस्त किया था जो भोपाल नहीं पहुंची।
- ट्रेन 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को शुरूआती स्टेशन से 20 दिसंबर को निरस्त कर दिया था जो मंगलवार रात को भोपाल नहीं आई है।
इन ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया
- 19 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त किया था इसके कारण 21 दिसंबर को ट्रेन 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर आगे के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी।
- 20 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त की गई थी। इसके कारण 22 दिसंबर को ट्रेन 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस को चंडीगढ़ स्टेशन से आगे के लिए चलाया जाएगा। यह ट्रेन अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी।
- 20 दिसंबर को श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से चलकर डा आंबेडकर नगर को जाने वाली ट्रेन 12920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट स्टेशन पर समाप्त की गई है।
- 20 दिसंबर को डा आंबेडकर नगर स्टेशन से चलकर श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा को जाने वाली ट्रेन 12919 डा आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त किया गया है।
- 21 दिसंबर को श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से चलकर डा आंबेडकर नगर को जाने वाली ट्रेन 12920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन से आगे के स्टेशनों के लिए चलाया जा रहा है। यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-नई दिल्ली स्टेशन के बीच निरस्त किया गया है।
- 21 दिसंबर को ट्रेन 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस को भटिंडा जंक्शन स्टेशन से आगे के लिए चलाया जा रहा है। यह ट्रेन फिरोजपुर से भटिंडा जंक्शन स्टेशन के बीच निरस्त कर दी थी।