भोपाल। Artificial Eye Lens आज के दौर में खूबसूरत दिखने की होड़ इस तरह चल रही है कि लोग बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह लिए अंधाधुंध कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अब जबकि वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। सगाई, संगीत, मेहंदी और शादी के लिए ब्राइडल के साथ ही उनकी बहनें और रिश्तेदार पार्लर से मेकअप कराने को प्राथमिकता दे रहीं हैं। सुंदर दिखने की चाह में जहां पहले सिर्फ तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का ही इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब इनके साथ आर्टिफिशियल लेंस (Artificial Eye Lens) और आर्टिफिशियल आई लेशेस का भी यूज किया जा रहा है। कुछ घंटे सुंदर दिखने की चाह लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। उनकी आंखें (Eyes Problem) खराब तक हो सकती हैं। इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर शहर के चिकित्सक आगाह भी कर रहे हैं।
आई लैंस की 500 रुपए से शुरुआत
वेडिंग सीजन के साथ अन्य पार्टी, समारोहों में सजने-संवरने के लिए बाजार में मिलने वाले लोकल लेंस की डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोग मेकअप से पहले बाजार में कॉस्मेटिक लेंस और आर्टिफिशियल आई लेंशेस लेने पहुंचते हैं। पार्लर में भी लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। 500 रुपए से हजार रुपए के साइड मेकअप में लेंस और आई लैंशेज लगाने का ट्रेंड इन दिनों महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। महिलाएं इनके दुष्प्रभावों को जाने बिना ही खूबसूरती के लिए इनका इस्तेमाल कर रही हैं।
आर्टिफिशियल लेंस से जा सकती है आंखों की रोशनी
- बाजार में मिलने वाले सस्ते और लोकल लेंस आंखों के लिए घातक हो सकते हैं। ये आंखों में जलन दे सकते हैं।
- आर्टिफिशियल या कॉस्मेटिक लेंस से आंखों का रेटिना डेमेज हो सकता है, क्योंकि डॉक्टर की सलाह से बनवाया गया लेंस हर किसी की आंख के रेटिना के हिसाब से बनता है।
- कॉस्मेटिक लेंस से आंखों में छाले हो सकते हैं।
- लेंस से होने वाली इचिंग से आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
- कलर लेंस में कैमिकल होते हैं जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लेंस लगाते वक्त हाथों को अच्छे से कर लें साफ
- पार्टी या शादी समारोह में जाने के लिए सजने-संवरने के दौरान महिलाएं इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आंखों में लेंस को लगाते वक्त उनके हाथ किसी अच्छे माइल्ड हैंड वॉश से साफ हों। संक्रामक हाथ नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- मेकअप करने से पहले ही हमेशा लेंस का इस्तेमाल करें। यदि मेकअप के बाद आप लेंस का इस्तेमाल करेंगे,तो इससे आंखों में जलन हो सकती है।
- यदि आप किसी खास मौके पर लेंस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पहले ही डॉक्टर की सलाह ले और उचित लेंस का इस्तेमाल करें।
- लोग ये ना सोचें कि कुछ ही देर की बात है। कुछ ही देर की खूबसूरती के लिए आपकी नाजुक आंखें दिक्कत में आ सकती है। डॉक्टर की सलाह से ही लेंस का इस्तेमाल करें। सस्ते और लोकल लेंस का इस्तेमाल करने से बचें।
लोकल लेंस से आंखों को है खतरा
भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक के अनुसार बिना चिकित्सक की सलाह के लेंस का इस्तेमाल करना सही नहीं है। डॉक्टर द्वारा जो लेंस लगाने की सलाह दी जाती है, उसमें आंखों के रेटिना का पूरे मेजरमेंट होता है, लेकिन लोकल लेंस कॉमन होते हैं। ये लेंस हर किसी की आंख में सही बैठें ये जरूरी नहीं होता। लोगों को शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा आंखों के साथ इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए। यदि वो लेंस का इस्तेमाल मेकअप के लिए भी करना चाहते हैं तो वे ब्रांड का खास ध्यान रखें। सस्ते और लोकल लेंस पर भरोसा न करें। ये आंखों की रोशनी भी छीन सकते हैं।