रेलयात्री ध्यान दें... हमसफर एक्सप्रेस, भोपाल-डा आंबेडकर इंटरसिटी समेत चार ट्रेनें एक-एक दिन रद
भोपाल—डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 22 फरवरी को, हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 फरवरी को रहेगी निरस्त। दाहोद-भोपाल भी 22 को आंशिक निरस्त।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 19 Feb 2022 12:42:52 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Feb 2022 12:42:52 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल से इंदौर के डा आंबेडकर नगर के बीच चलने वाली भोपाल-डा आंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं दाहोद से भोपाल के बीच चलने वाली दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को दाहोद से उज्जैन के बीच चलाया जाएगा। यानी यह ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहते हुए उज्जैन से भोपाल के बीच नहीं चलेगी। उक्त दोनों ही ट्रेनों को भोपाल—उज्जैन रेलखंड में बेरछा—कालीसिंध स्टेशन के बीच ट्रैक के सुधार कार्य करने के लिए रद किया है।
इसी तरह राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 23 फरवरी को हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना नहीं होगी। इस ट्रेन को एक दिन के लिए रद किया है। इसी तरह संतरागाछी से 24 फरवरी को चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी रद रहेगी, इसलिए यह ट्रेन 25 फरवरी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नहीं आएगी। दो अन्य ट्रेनों को भी एक-एक दिन के लिए रद किया है। बिलासपुर मंडल के झाराडीह-खरसिया-राबर्टसन रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने के काम के चलते रद किया है।
ये ट्रेनें भी रद रहेंगी
- ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी को व ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 22 फरवरी को व ट्रेन 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक, ट्रेन 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20 से 28 फरवरी तक, ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 20 से 28 फरवरी तक, ट्रेन 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 20 से 28 फरवरी तक, ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 19 से 27 फरवरी तक मदन महल स्टेशन पर ठहराव नहीं लेंगी। इस स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते ट्रेनों के ठहराव को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।