भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल से मंगलवार दोपहर में ग्वालियर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं मिलेगी। इस ट्रेन को रेलवे ने भोपाल से गुना स्टेशन के बीच निरस्त किया है। बीना से गुना के बीच चल रहे पटरी जोड़ने के काम के चलते ट्रेन को निरस्त किया है। यह ट्रेन इन दोनों स्टेशनों के बीच 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। लेकिन ग्वालियर से गुना के बीच पूर्व की तरह तय समय पर चलती रहेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस भोपाल दोपहर 3.20 बजे चलती है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 12198 व 12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच चलेगी और गुना-भोपाल-गुना के बीच निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को भी आंशिक निरस्त किया
- 21 से 24 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
- 22 से 24 तक ट्रेन 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर चलेगी। उक्त अवधि में दोनों ट्रेनें गुना-बीना-गुना के बीच निरस्त रहेंगी।
संत हिरदाराम नगर से होकर चल रही साबरमती एक्सप्रेस
- ट्रेन 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।
- ट्रेन 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 21 व 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।
- ट्रेन 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 21, 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
एनटीईएस पर देखें ट्रेनों की स्थिति, फिर बुक कराएं टिकट
रेलवे के अधिकारियों ने सलाह दी है कि ट्रेनों के टिकट खरीदने के पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर उनकी स्थिति देख लें। उसके बाद ही टिकट खरीदें। कई बार ट्रेनों को जरूरी कामों के चलते निरस्त कर दिया जाता है और फिर यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए यात्री रेलवे काउंटर और आनलाइन माध्यमों के जरिए पूछताछ कर लें। तब टिकट बुक कराएं तो ज्यादा सुविधा होगी।