7 साल में पहली बार दिखी राजाभोज प्रतिमा की बुर्ज, तालाब सूखने से बनीं स्थिति
बड़े तालाब में स्थापित राजाभोज प्रतिमा की बुर्ज पानी से बाहर दिखाई देने लगा है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 04 Jun 2018 04:01:16 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Jun 2018 11:16:02 AM (IST)
भोपाल। भोपाल में जलसंकट विकराल रुप लेता जा रहा है। इसका सीधा असर भोपाल के बड़े तालाब पर देखा जा रहा है जो लगातार सूख रहा है। आलम ये है कि बड़े तालाब में स्थापित राजाभोज प्रतिमा की बुर्ज पानी से बाहर दिखाई देने लगा है।
वीआईपी रोड के किनारे बड़े तालाब पर यह बुर्ज स्थिति है, जिसमें 28 फरवरी 2011 को राजाभोज की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। तब से हर साल तालाब का डेड स्टोरेज लेवल 1652 फिट से अधिक रहता था। लेकिन पिछले साल कम बारिश के कारण तालाब खाली रह गया। इस साल तेजी से तालाब का जल स्तर घटने के कारण बुर्ज का निचला हिस्सा पानी से बाहर आ गया।
बता दें कि राजाभोज ने ही 1000 साल पहले भोजपाल नगर की स्थापना की थी, जिसे अब भोपाल के नाम से जाना जाता है। मां सरस्वती के उपासक परमार राजा भोज 1010 से 1055 तक मालवा के शासक थे। उन्होंने ही भोपाल की जनता की प्यास बुझाने के लिए बड़े तालाब को बनवाया था। मप्र सरकार ने आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी के लिए प्रतिमा स्थापित की थी।