भोपाल में 41 हजार की धोखाधड़ी से दुखी बीई के छात्र ने फांसी लगाई
कस्तूरबा नगर की घटना। पुलिस को युवक द्वारा साइबर सेल के नाम लिखित एक पत्र मिला, जिसमें धोखाधड़ी के साथ तीन युवतियों का जिक्र।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 04 Jan 2022 06:28:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Jan 2022 06:28:15 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में रहने वाले एक युवक ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीई तृतीय वर्ष का छात्र था। उसके पास से एक आवेदन पत्र साइबर सेल को संबोधित मिला है। उसमें उसके साथ 41 हजार की धोखाधड़ी होने की बात लिखी है। उसमें तीन युवतियों का नाम से जिक्र है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदपुरा थाने के एएसआइ आरके शर्मा के मुताबिक शुभम रजक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीई तृतीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता टिपिन सेंटर संचालित करते हैं। बड़ी बहन दिल्ली में पढाई कर रही है और छोटा भाई स्कूल में 11वीं का छात्र है। सोमवार सुबह 11 बजे छोटा भाई शुभम के कमरे में पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला और दरवाजा खटखटाया तो आवाज नहीं आई तो वह किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। कमरे में शुभम फांसी पर लटका था। वह उसे फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआइ आरके शर्मा का कहना है कि शुभम के कमरे से एक पत्र और उसका मोबाइल बरामद किया गया है। शुभम का मोबाइल फोन को किसी ने फार्मेट कर दिया है। शुभम के पास से मिला पत्र साइबर सेल को संबोधित करते हुए लिखा गया है। अब इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस और साइबर पुलिस मिलकर काम करेगी। परिजनो के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।
हालांकि इसी प्रकार से कोलार में रीतिका नाम की एक छात्रा ने साइबर धोखाधड़ी से दुखी होकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने भी पुलिस से गुहार लगाई थी। उसके बावजूद पुलिस कोई खास सुराग नहीं पता लगा पाई है।