Beauty tips: गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से कुंदन सी दमकेगी त्वचा
कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का हल है गुलाब जल। जानिए इसे किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 27 Aug 2022 09:24:15 AM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Aug 2022 09:24:15 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। त्वचा की देखभाल की बात हो तो गुलाब जल का जिक्र जरूर होता है। वैसे तो महिलाएं इसे फेस पैक में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं होना चाहिए। इससे आपकी त्वचा को कई तरह के लाभ मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर आपकी स्किन व्हाइटनिंग से लेकर मुंहासे व झुर्रियों आदि की समस्या भी इससे दूर हो सकती है। कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का हल है गुलाब जल। इसलिए आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने जिंदगी का हिस्सा बनाएं। इन सुझावों को अपनाएं।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
आप इसे बतौर टोनर यूज कर सकती हैं। चूंकि यह त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, इसलिए एक बेहतरीन टोनर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस आप इसे कॉटन पैड पर लें और उससे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। यह बेहद आसानी से आपकी थकी हुई स्किन को एक रिफ्रेशिंग और सूदिंग अहसास करवाएगा।
मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आप केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर से अपनी स्किन को दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में गुलाब जल का ऑप्शन चुनें। इसके लिए आप एक कॉटन पैड को गुलाब जल में डिप करें। इसके बाद आप इस पर कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें और फिर अपनी स्किन को क्लीन करें। मेकअप आसानी से रिमूव हो जाएगा। साथ ही साथ आपको बेहद अच्छा भी लगेगा।
फेस पैक में करें यूज
गुलाब जल को स्किन केयर में इस तरह इस्तेमाल करना बेहद ही पॉपुलर है। अगर आप घर पर फेस पैक बना रही हैं तो उसमें आप गुलाब जल को शामिल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी से लेकर बेसन के फेस पैक में गुलाब जल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
दूर करें त्वचा की थकान
कई बार ऐसा होता है कि आपको अपनी स्किन काफी थकी हुई महसूस होती है और ऐसे में बार-बार फेस वॉश करना अच्छा विचार नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे त्वचा का रूखापन बढ़ता है। ऐसे में अपनी त्वचा को एक तरोताजा अहसास देने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद, आप वाइप्स की मदद से अपने फेस को पोंछ लें। आपको तुरंत ही अपने चेहरे में तनाव कम होने का अहसास होगा।
डार्क सर्कल्स दूर करने में लाभकारी
अगर आपको आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या है तो ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभकारी होगा। इसके लिए आपको गुलाब जल में रूही के फाहे को डूबाकर आंखों के ऊपर व निचले हिस्से पर रखना है। नियमित रूप से ऐसा करने से ना केवल काले घेरे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे, बल्कि आंखों की थकान भी काफी कम होगी।