नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने शातिर लुटेरे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड बदमाश अपनी पत्नी के कहने पर लूट करता था और लूटे गए माल कैसे ठिकाने लगाना है, वह भी पत्नी ही तय करती थी? गिरोह में महिला, नाबालिग समेत चार आरोपित शामिल है। आरोपितों से लूटा गया माल और लूट के खरीदी पुरानी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि लूट के माल को महिला गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर रुपये ले लेती थी। इससे पुलिस के पकड़ने का डर भी रहता था।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार नयापुरा लालघाटी निवासी राम बंसल की पत्नी दो जुलाई की रात घर के बाहर वाली रोड पर टहल रही थी। इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाश राम बंसल की पत्नी के गले से 80 हजार कीमत की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। उसी दिन बाइक सवारों ने विजय नगर लालघाटी में रिमझिम सक्सेना को चलती स्कूटी से गिराकर गले से एक लाख कीमत की सोने की चेन लूटपाट कर भाग निकले। बाद में पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था।
बाद में आरोपितों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने महिलाओं से सोने की चेन झपटने की उक्त दोनों वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपितों के नाम यूसुफ उर्फ भोपाली उर्फ चुचू (21) निवासी चिकलोद रोड जहांगीराबाद, नदीम खान (19) निवासी काजी कैम्प थाना हनुमानगंज और 17 वर्षीय बाल अपचारी है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर झपटी गई सोने की दोनों चेन बरामद कर लीं।
यूसुफ ने अपनी पत्नी आशिया बी और दोस्तों नदीम व नाबालिग के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाते थे। आशिया बी ने योजना बनाई थी कि लूटी हुई चेन अथवा मंगलसूत्र वह निजी फाइनेंस में गिरवी रख देता था। इससे पुलिस का भी डर नहीं रहता था। पुलिस ने आशिया बी को भी गिरफ्तार किया है। आशिया बी ने लूटी गई एक लाख 80 हजार रुपये कीमत की चेन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर एक लाख 15 हजार रुपये में ले लिए थे। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से चेन बरामद कर ली है।