
Bhopal Air Show: भोपाल। राजधानी में आयोजित भारतीय वायुसेना के एयर शो 65 लड़ाकू विमान हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित किया। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल रही। यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर था। समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरा। आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमानों के यहां अपना प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा गया। इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए है। बोट क्लब पर जाने वाले रास्ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, कुछ ऐसा ही हाल गौहर महल, वीआइपी रोड में भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था, इसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रोमांचक पल को अपनी आंखों में कैद करना चाहते है। रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लगा। पूरे शहर में इंडियन एयर फ़ोर्स और एयर शो को लेकर ज़बरदस्त उत्साह। एक अनुमान के अनुसार लगभग दो लाख लोगों ने अपने वायु वीरों का कारनामा देखा। उम्मीद से अधिक लोगो जमा हुुए और जगह जगह लगा जाम लग गया। लोगों को बाहर निकलने में बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
टीशेड में चढ़े लोग, वजन ज्यादा होने से गिर गया
वायु सेना के वीरों का हेरतअंगेज कारनामा देखने की चाह में जिसे जहां जगह मिली वहीं पर जम गए। ऐसा ही एक अप्रत्याशित नजारा राजधानी के कमला पार्क के सामने आइटीसी पार्क में देखने को मिला, जब एक टीम शेड पर 25 से 30 लोग चढ़ गए, वजन ज्यादा होने से शेड धडाम से गिर गया, जिससे कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
पिकनिक जैसा नजारा, सुबह से परिवार के साथ आ गए थे दर्शक

जहां जिसको जैसी जगह मिल रही, हर पल को कैमरे में कैद कर रहे है

बोट क्लब की तरफ जाते दर्शक

बोट क्लब पर रोमांचक नजारा देखने के लिए दर्शक पहुंच गए है 
सभी इन रोमांचक लम्हों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते है

सुबह ही बोट क्लब जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था

पुलिस कर्मी वाहनो रोकते हुए।
गौहर महल से जाते लोग

सीएम हाउस के सामने बनी दीवार को पार कर बड़े तालाब के पास जाते लोग
