Bhopal Crime News: रेलवे लाइन के पास दो लोगों से मारपीट कर 14 हजार की लूट
हबीबगंज नाके के पास की घटना। अज्ञात बदमाश पहले से बैठे पर पटरी पर। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 20 Jan 2023 02:56:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jan 2023 02:56:25 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में नाका हबीबगंज रेल फाटक पर गुरुवार शाम पांच बजे अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें लूट लिया। आरोपित पहले से रेल पटरी पर बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक रानी कमलापति नाका रेलवे लाइन क्रासिंग से अरेरा कालोनी और होशंगाबाद रोड के लिए जाने के लिए रास्ता है। गुरुवार शाम तकरीबन पांच बजे अजय शर्मा (20 वर्ष) अरेरा कालोनी की तरफ से होशंगाबाद रोड की ओर आ रहे थे। उसी समय पहले से रेल पटरी पर बैठे बदमाश ने उसे रोका और मारपीट कर पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में 1000 रुपये थे।
थोड़ी ही देर बाद 13 हजार लूटे
पहली वारदात के कुछ देर बाद ही संतोष लोधी नाम के युवक को उसी तरीके से उसी नाका हबीबगंज रेल फाटक पर रोककर मारपीट कर दी और उसके पास से 13000 रुपये छीन लिए। बाद में उसने थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई।
नशेडियों के पीछे लगी पुलिस
बागसेवनिया पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए अपने थाने की तीन टीम बना दी। आरोपितों की जानकारी जुटाने पर रेल पटरियों के पास की झुग्गी में रहने वाले कुछ नशेड़ी बदमाशों पर पुलिश को शक है। इसके लिए पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है। शाम तक इस मामले में पुलिस खुलासा करने की बात कह रही है।
लगातार हो रही लूट
पुलिस कमिश्नरेट में लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। क्राइम ब्रांच भी उन बदमाशों के ठिकानों की तलाश कर रही है कि वह कहां से आए और किस तरफ गए हैं। पुलिस ने अपनी एक टीम तो बदमाशों को पीछे लगी है,लेकिन आरोपित उस ठिकाने पर नहीं मिले हैं।