
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। बाद में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से लूटते ही उसने फिर से पीडि़ता से छेडख़ानी करना शुरू कर दी। वह समझौताकरने के लिए दबाव डाल रहा था। दो दिन पहले उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवती से छेडख़ानी करते हुए धमकाया तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दो दिन बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिया है।
कमला नगर थाना प्रभारी निरुपमा पांडे ने बताया कि 20 वर्षीय युवती कमला नगर इलाके बलात्कार का में रहती है। इस युवती के साथ पूर्व में असलम नाम के युवक ने ज्यादती की । पुलिस ने इस मामले में असलम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। वह प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से युवती पर समझौता करने का दबाव डाल रहा था। युवती ने जब मना कर दिया तो वह युवती को परेशान करने लगे। युवती जब भी घर से बाहर निकलती तो असलम उसके साथ छेडख़ानी करने लगता। दो दिन पहले युवती घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान असलम और उसका भाई आसिफ वहां पर पहुंच गया। उन्होंने छेडख़ानी करते हुए फिर से समझौता करने के लिए दबाव डाला। युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई तथा कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने असलम व आसिफ के खिलाफ छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनको गिरफतार कर लिया है।
नौ साल की मासूम से छेड़छाड़ का आरोपित अभी भी फरार
बागसेवनिया इलाके में एक युवक ने नौ साल की मासूम से छेड़छाड़ की। वह पिछले कई दिनों से परेशान भी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि नौ साल की मासूम बागसेवनिया इलाके की एक कालोनी नी में रहती है। वह जब भी घर से ट्यूशन के लिए निकलती थी तो मोहल्ले में ही रहने वाला प्रमोद भार्गव नाम का युवक उसे घूरने लगता था जब भी उसे मौका मिलता तो वह बच्ची को पकडऩे की कोशिश भी करता था। रविवार जब उसने ऐसा ही किया तो मासूम ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बता दी। मां ने बच्ची को थाने ले जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है,लेकिन आरोपित अभी फरार है।