Bhopal Crime News : भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जहांगीराबाद पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।खास बात यह है कि अकरम नाम का यह
बदमाश पिछले दो माह से पूरे शहर में सक्रिय था और चंद मिनटों में बाइक के हैंडल का ताला तोड़कर वारदात कर रहा था। उसके पास से करीब दो लाख रुपये कीमत के वाहन बरामद किए जा चुके हैं। यह बदमाश एक विशेष ब्रांड की बाइक चुराता था। उसके गांव देहात में बेच देता था। वह तीन साल से अपराधिक दुनिया में है, लेकिन पकड़ा पहली बार गया है।
पुलिस के मुताबिक इलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक युवक स्लाटर हाउस के पास बाइक लेकर खड़ा
है और कम दामों पर वाहन बेचने की बात कर रहा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अकरम खान (44) निवासी नीमवाली सड़क जिंसी जहांगीराबाद बताया। उसके पास मौजूद बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि करीब दो सप्ताह पहले चिकलोद रोड से उक्त बाइक चोरी की थी। पुलिस ने रिकार्ड चेक किया तो थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज मिली। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद करवाई, जो उसने जहांगीराबाद इलाके से ही चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ वाहन चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
अधिकारियों ने शहर में बढ़ती वाहन चोरी रोकने के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने वाहन चोरियों को लेकर जिले में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि उन थाना क्षेत्रों पुलिस पेट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जहां वाहन चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।