भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बीसीएलएल की नगर बस सेवा के एक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपित निजी बस के लोग हैं। सवारियां बैठाने की होड़ में दोनों बसों में मामूली टक्कर हो गई, जिसके बाद यह विवाद हुआ। मंडीदीप पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश मीणा (36) बीसीएलएल की नगर बस सेवा का चालक है। वह भोपाल से मंडीदीप बस पर चलता है। शुकवार को वह बस लेकर मंडीदीप पहुंचा था। जहां मंगल मार्केट बस स्टेशन पर उसके आगे मिनी बस खड़ी थी। सवारियां बैठाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इस पर मिनी बस के चालक राजा बच्चा व उसके साथियों ने उसे ड्राइवर की सीट से नीचे खींच लिया। उस समय उसकी बस चालू हालत में थी। इससे उसकी बस मिनी बस से टकरा गई। बाद में आरोपित राजा बच्चा और सूरज ने उसको जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की। मंडीदीप रायसेन पुलिस थाने में सुरेश ने एफआइआर दर्ज करा दी है।
वीआइपी रोड हादसा, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
23 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार कार के चालक ने वीआइपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास लखन बंवानी (17) को टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान गुरुवार सुबह लखन की मौत हो गई थी। इस मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार क्रमांक एमपी-04-सीपी-7149 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीआइ अनिल वाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना के बाद लखन के स्वजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। गुरुवार को लखन की मौत के बाद पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।