
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल-नर्मदापुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच पटरी पर रविवार रात करीब सात बजे ओरिएंटल कालेज के बीटेक के छात्र निशांक का शव मिला। सड़क किनारे से उसका स्कूटर और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से दो घंटे पहले छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता को एक वाट्सएप संदेश भेजा गया था, जिसमें लिखा गया कि 'राठौर साहब, बहुत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख ए... की एक सजा, सर तन से जुदा'। इस पूरे मामले की जांच में रायसेन जिला पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। छात्र का पोस्टमार्टम एम्स में कराया गया। पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण ट्रेन से कटना बताया गया है।
औबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह के मुताबिक 20 साल का निशांक मूलत: सिवनी मालवा का रहने वाला था। उसके पिता उमाशंकर राठौर सहकारिता विभाग में आडिटर हैं। रविवार रात सात बजे के करीब बरखेड़ा मिडघाट रेलवे लाइन के करीब उसका शव मिला था। पास में ही उसका मोबाइल पड़ा हुआ था। सड़क किनारे उसकी स्कूटी खड़ी हुई थी। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र के बारे में पता चला है कि उसकी बाइक को उसके पिता ने रखवा दिया था। उसके बाद वह भोपाल से दो दिन से किराये पर स्कूटर लेकर निकला था। वह इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें भी हैं।

दोस्त और पिता को मिला संदेश
निशांक का घर का नाम बिट्टू है। उसके मोबाइल से उसके पिता उमाशंकर राठौर और दोस्तों को एक अजीबो-गरीब संदेश मिलने के बाद दोस्त टीटीनगर थाने पहुंचे। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके दोस्तों ने बताया कि मृतक छात्र फेसबुक, इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय था। यह जानकारी उसके एक दोस्त प्रखर को थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। निशांत ने इंटरनेट मीडिया में खुद को फाइनेंस सेक्टर का बताया था। उसके 2900 फालोअर हैं। वह सेकंड इयर तक इंद्रपुरी में हास्टल में रहता था। उसने जुलाई में हास्टल खाली कर दिया था। वह वर्तमान में जवाहर चौक शास्त्री नगर में दोस्तों के साथ रह रहा था।
पुलिस ने भी निकाली जानकारी
पुलिस उपायुक्त साईं कृष्णा ने बताया कि टीटीनगर पुलिस ने भी निशांत की जानकारी जुटाई है। उसने क्रिप्टोकरंसी में निवेश किया था। कुछ विशेष धर्म के लोगों से रकम उधार ले रखी थी। वह उसे फोन कर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे। उसके दोस्तों ने पुलिस को इस बारे में बताया है।
बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है...
मेरा बेटा खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता है। उसकी हत्या की गई है। रविवार 12 बजे तक निशांत से बात हुई थी। बातचीत में वह बिल्कुल परेशान नहीं लग रहा था। मेरी दोनों बेटियां शुक्रवार को परीक्षा देने भोपाल आई थीं। वह उनसे भी नहीं मिला। बात हुई तो उससे कहा कि बहनों से मिल लो। उसके बाद से उसने फोन नहीं उठाया। रविवार को वह लौट आईं। उधर, शाम को पांच से साढ़े पांच बजे के बीच उसकेमोबाइल अजीबोगरीब संदेश आया। उसके बाद उसका शव मिलने की जानकारी मिली। (जैसा कि छात्र के पिता उमाशंकर राठौर ने नवदुनिया को बताया।)
इंस्टाग्राम आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट किए
पुलिस का कहना है कि निशांक के इंस्टाग्राम आइडी से एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी, बाद में उसे हटा दिया था। उसके बाद एक पोस्ट की गई है। उसका स्क्रीनशॉट वायरल किया गया है। उसमें लिखा है कि गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा। आगे भी कुछ आपत्तिजनक बातें हैं।
टीटीनगर पुलिस भी जांच में जुटी
गुमशुदगी की जांच कर रही टीटीनगर पुलिस ने भी निशांक के बारे में जानकारी जुटाई कि उसने क्रिप्टोकरंसी में रूपये निवेश कर रखा था। उसने एक समुदाय विशेष के लोगों से रकम उधार ले रखी थी। वह उसे लगातार फोन कर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे। उसके दोस्तों ने पुलिस को इसके बारे में बताया है।