Bhopal Crime News: डीआरएम कार्यालय में पदस्थ रेल कर्मचारी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले टीटीई जगदीश पाठक की पत्नी ने तीन माह पहले की थी खुदकुशी। रेलकर्मी की पत्नी को भी बनाया सह-आरोपित।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 07 Jul 2021 01:31:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Jul 2021 01:31:58 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बागसेवनिया थाना पुलिस ने रेलवे के डीआरएम कार्यालय में पदस्थ एक रेलवे
कर्मचारी व उसकी पत्नी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। दोनों ने पड़ोस में रहने वाले एक टीटीई की पत्नी को तीन माह पहले इतना प्रताड़ित किया था कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित दंपती पर यह कार्रवाई की है। आरोपित दंपती और मृतका के परिवार में पुराना विवाद था।
बागसेवनिया थाने के एएसआइ जीपी जोशी के अनुसार बागसेवनिया रेलवे कालोनी में सुनीता पाठक अपने पति और बेटी के साथ रहती थी। उसके पति जगदीश पाठक रेलवे में टीटीई हैं। 12 मार्च को जब सुनीता के पति अपने काम के सिलसिले में शहर के बाहर थे और बेटी दवा लेने के लिए बाजार गई थी, तभी इस दौरान उनके पति के सहकर्मी राज त्रिवेदी की पत्नी नीतू सुनीता के घर पहुंची और उनके साथ किसी पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगी। उनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि नीतू ने सुनीता के साथ मारपीट कर दी थी। इससे आहत होकर सुनीता ने खुद को कमरे में बंद करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि नीतू त्रिवेदी के पति से सुनीता का कोई पुराना विवाद चल रहा था। इसी को लेकर नीतू उस दिन झगडा करने के लिए मृतका के घर पहुंची थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपित नीतू और राज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित डीआरएम कार्यालय में काम करता है। पुलिस जल्द ही आरोपित दंपती को गिरफ्तार करेगी।