Bhopal Crime News: एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने चिरायु मेडिकल कालेज के हास्टल रूम में फांसी लगाई
पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ,मामले में देहात के थाने खजूरी सड़क ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 03:36:31 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Apr 2024 03:36:31 PM (IST)
भोपाल। ग्राम धसल तहसील झिरण्य भसल जिला खरगोन निवासी 22 वर्षीय रानी मोरे ने चिरायु मेडिकल कालेज के हास्टल रूम न 14 में फांसी लगा ली , वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
हास्टल के कमरे में उसका शव सुबह 11:30 बजे लटका देखा गया है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ,मामले में देहात के थाने खजूरी सड़क ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। खजूरी सड़क टीआइ नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पीएम मंगलवार को होगा। हास्टल की वार्डन के बयान हो रहे है, अभी तक छात्रा के इस कदम के उठाने का कोई कारण सामने नहीं आया है।