Bhopal Crime News: भोपाल।नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में एक शातिर युवा ठग के निशाने पर एटीएम बूथ में रुपये निकालने आने वाले लोग हैं, वह एटीएम मशीन से रुपये निकालने के दौरान झांसा देकर उनको अपने जाल में फंसता है और उनका एटीएम कार्ड बदलकर वारदात कर रहा है। पिछले डेढ़ माह में करीब चार घटनाएं कर चुका है, पुलिस को इन वारदात के सीसीटीवी भी मिल चुके हैं, इसके बाद भी यह शातिर जालसाज पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। जबकि क्राइम ब्रांच भी इस शातिर जालसाज की तलाश में लगी है।
हम बता दें कि इस एटीएम शातिर जालसाज ने अभी तक पिपलानी ,ऐशबाग, शाहपुरा और बजरिया में एटीएम बूथ में ठगी के शिकार लोगों के रुपये निकलने के दौरान बूथ के अंदर पहुंचा और उनकी चारों घटनाओं में ठगी के शिकार लोगों को मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके खाते से अलग - अलग स्थानों से रुपये निकाले। बाद में इन चारों लोगों के पास रुपये निकालने का संदेश पहुंचा। तब उनको पता चला।
वृद्ध और युवा हैं निशाने पर
आरोपित जालसाज ने अभी तक 31 से 55 साल के लोगों को अपना शिकार बनाया है। युवाओं वपह उसके निशाने पर थे, जो उसकी मदद का झांसा देेने के बाद उसकी बातों में फंस गए और उसके एटीएम बदलने के दौरान उसकी हाथ की सफाई को नहीं देख पाए हैं। इस तरह करीब डेढ़ लाख की ठगी अभी तक की जा चुकी हैं।पुलिय काे वारदात के हर एटीएम से आरोपित का सीसीटीवी मिल चुका है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
नौ साल सक्रिय हुआ जालसाज:- एटीएम में लोगों की मदद के दौरान लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने का तरीका पुराना है, इस प्रकार की घटनाएं राजधानी में करीब नौ साल बाद हाे रही है। इससे पहले यह घटनाएं नौ साल पहले काफी हुई थी। उस समय पिपलानी पुलिस एक इंजीनियरिंग छात्र का गिरफ्तार किया था, वह एटीएम से चुराई गई रकम को अपने ऐशों अाराम पर खर्च करता था।
इन थानों में घटना की जा चुकी है: पिपलानी , शाहपुरा , बजरिया और ऐशबाग
कितनी रकम चोरी हुई - डेढ़ लाख के करीब
निशोने पर 31 से 55 साल के लोग
कौन लगा पीछे‘ चार थानों की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच
इनका कहना है
एटीएम बूथ में वारदात करने वाले की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच