प्रेमी पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस... जमानत मिलने पर गुस्से में आई प्रेमिका, घर जाकर मचाया बवाल
भोपाल में प्रेमी के शादीशुदा होने और धोखा देने से नाराज एक युवती ने उस पर दो दुष्कर्म के केस दर्ज कराए। जमानत पर छूटने के बाद युवती ने प्रेमी के घर जाकर हंगामा किया और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Publish Date: Fri, 06 Jun 2025 09:08:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Jun 2025 09:08:12 PM (IST)
प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर किया हंगामा। (फाइल फोटो)HighLights
- धोखे से नाराज युवती ने दर्ज कराए दुष्कर्म केस
- युवक की जमानत के बाद युवती ने घर में हंगामा
- पुलिस ने युवती को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्यार में धोखा देने पर एक युवती ने प्रेमी को बुरा सबक सिखाया। करीब दो साल के रिश्ते के बाद जब प्रेमी शादीशुदा निकला। उसने युवती को शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद युवती ने उस पर दुष्कर्म के दो-दो केस दर्ज करवा दिए। जब युवक जमानत पर बाहर आया, तो युवती ने उसके घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
आरोपी युवक को पिछले दिनों जमानत मिल गई। गुरूवार को जब यह खबर युवती को मिली, तो वह उसके अवधपुरी स्थित घर पहुंच गई। जबरन अंदर घुसने का प्रयास करने लगी।
युवक के परिजनों ने अंदर से चैनल बंद कर ताला लगा दिया, तो युवती ने हथौड़े से उसे तोड़ दिया। घर को आग के हवाले करने पर उतारू हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसे रोका। शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। युवती अभी जेल में है।
युवती ने की घर को आग लगाने की कोशिश
- थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार के अनुसार अवधपुरी स्थित न्यूफोर्ड एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी सतीश मौर्य प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शादीशुदा हैं। आरोपी 27 वर्षीय युवती से उनका पुराना प्रेम संबंध था। युवती की शिकायत पर पिपलानी और बागसेवनिया थाने में उसके खिलाफ दो प्रकरण हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
- पिछले दिनों जेल में बंद सतीश जमानत पर बाहर आया। अपनी पत्नी के साथ दूसरे शहर चला गया। युवती उसके भाई के घर पहुंची। वह वहां हंगामा करने लगी। उसने जबरन घर में घुसकर किचन में गैस सिलेंडर में आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने जाकर उसे पकड़ा। युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।