बृजेंद्र ऋषीश्वर, भोपाल। अगर आप राजधानी में दौड़ने वालीं बीसीएलएल की लो फ्लोर बसों में सफर कर रहे हैं तो सावधान रहिये। ऐसा न हो कि जेबकट रुपयों के लालच में आपकी जान के दुश्मन बन जाएं। आगाह करने वाली यह बात इसलिए कहनी पड़ रही है, क्योंकि जेबकट जानलेवा हमले कर रहे हैं। तीन माह के भीतर तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में एक यात्री की जान ले चुके हैं।
बता दें कि ये जेबकट किसी न किसी रूप में आसपास ही बैठे रहते हैं। इनकी नजर पर्स, बैग या मोबाइल फोन पर रहती है, जो मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं और विरोध करने पर जानलेवा हमला करते हैं। बीते दिनों में जेबकट की हरकतों को देखने के बाद एक बस चालक ने पुलिस को सूचना दी थी । इसके बाद जेबकट ने मुखबिरी की आशंका में चालक पर हमला कर दिया था। इन घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस आयुक्त ने नाराजगी जाहिर कर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को अपने स्तर पर बसों की चेकिंग कर जेबकट, बदमाश या फिर किसी भी तरह के संदेही व्यक्ति की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश का असर यह हुआ है कि मंगलवार को टीटी नगर से लेकर निशातपुरा तक बसों की चेकिंग की गई। एक ही दिन में 175 बसों को पुलिस ने चेक किया और आठ जेबकटों को गिरफ्तार कर लिया है।
जेबकटी की प्रमुख घटनाएं
- 2017 में बस में सफर के दौरान शातिर जेबकट 22 साल के कमल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर चुके हैं। उनकी जेब कटने के दौरान उन्होंने बदमाश्ा का हाथ पकड़ लिया था। इस उस जेबकट ने उनको चाकू मार दिया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई थी।
- शुक्रवार को ग्राम डंडेरा जिला रायसेन का 26 वर्षीय रामकृष्ण प्रजापति हलालपुर बस स्टैंड से बस में सवार हुआ था। पीछे से एक जेबकट ने उसकी जेब में हाथ डाला तो उसने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने छुरी निकाली और उसे मार दी। वह मौके से फरार भी हो गया। रामकृष्ण हमीदिया अस्पताल में भर्ती है।
- कुछ माह पूर्व लो फ्लोर बस में एक जेबकट चढ़ा। उसे चालक संतोष विश्वकर्मा और कंडेक्टर अक्षत विश्वकर्मा ने देख लिया था। बाद में इसी जेबकट की यात्रियों ने पिटाई कर दी थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। कुछ समय बाद इस जेबकट ने मुखबिरी करने के शक में चालक व कंडक्टर पर हमला कर दिया था।
जेबकट पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे
जेबकट तो वर्दीधारी पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सितंबर में महिला पुलिसकर्मी ज्योत्सना शर्मा सादा वर्दी में लाल बस में सफर कर रही थीं। उनका पर्स चोरी हो गया था। इसी तरह 22 सितंबर को नर्स ललिता पाटिल का भी पर्स चोरी हो गया था।
यहां करें शिकायत
अगर आप बस में सफर कर रहे हैं और आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो आप 100 नंबर पर उसकी सूचना दे सकते हैं। अगर लाल बस में सफर कर रहे हैं तो बीसीएलएल के हेल्पलाइन नंबर 9752399966 पर काल कर सूचना दे सकते हैं।
हकीकत, हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिलती मदद
नवदुनिया के प्रतिनिधि ने जब मंगलवार को बीसीएलएल के हेल्पलाइन नंबर 9752399966 पर शाम 5.38 बजे व 5.39 बजे दो बार फोन किया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ। यह हालत तब है, जब जेबकट लगातार बसों में वारदात कर रहे हैं।
महापौर लिख चुकी हैं पुलिस को पत्र
इधर, महापौर मालती राय बसों में हो रही जेबकटी की घटनाओं व उसके बाद जेबकटों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिख चुकी हैं। यह पत्र सितंबर माह में लिखा गया था।
राजधानी में पिछले दिनों हुईं जेबकटी की वारदातों के बाद बसों में बदमाश और संदिग्धों के चेकिंग के निर्देश दिए हैं। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर बसों में चेकिंग करेंगे। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
- मकरंद देऊस्कर, पुलिस आयुक्त भोपाल