Bhopal Crime News : निर्दयी कार चालक ने सड़क पर खेल रहे कुत्तों के तीन बच्चों पर कार चढाई, एफआइआर
Bhopal Crime News :अशोका गार्डन पुलिस ने कार चालक पर दर्ज की एफआइआर, तलाश शुरू कर दी है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 09 Jan 2023 06:33:59 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Jan 2023 06:33:59 PM (IST)

Bhopal Crime News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अशोका गार्डन इलाके में रविवार सुबह नौ बजे के एक निर्दयी कार चालक ने सड़क पर खेल रहे कुत्तों के तीन बच्चों पर कार चढ़ाई।इसमें एक कुत्ते की बच्चे की टांग टूट गई और दो बच्चों की मौत हो गई।घटना की जानकारी लगने के बाद पशु प्रेमियों ने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी , पुलिस ने आरोपित कार के नंबर पर एफआइआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिला है।
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन नगर में रहने वाली बीना श्रीवास्तव एक एनजीओ में काम करती है। उनको कुत्ते के बच्चों पर कार चढ़ाने की जानकारी मिली। वह अपने साथियों के साथ थाने पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने एफआइआर कर ली। पुलिस कार नंबर से आरोपित तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।
सीसीटीवी में बच्चों कुचलने के बाद पीछे भागती दिखी मां
घटना के पशु प्रेमियों ने सीसीटीवी तलाश कर पुलिस को सौंपा है। सीसीटीवी देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार चालक ने जानबूझकर कुत्तों के बच्चों पर कार चढ़ाई है।उसके बाद कार के पीछे बच्चों की मां कार के पीछे भागती दिख रही है कि बीना श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे घटनाओं के कारण अक्सर रात में कार और बाइक के पीछे कुत्ते भौंकते और उनके पीछे भागते हैं।
कार ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड
पुलिस ने कुत्तों के बच्चों को कुचलने वाली कार की तलाश शुरू कर दी है। वह ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड है। उसके मुताबिक कार विजय मिश्रा के नाम पर है। जो स्वस्तिक रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर के पते रजिस्टर्ड है।