Bhopal Crime News: सूट-बूट पहनकर शादी के स्टेज पर आया लड़का, 10 सेकंड में उड़ा लिए एक लाख
छोला मंदिर क्षेत्र के कलर्स मैरिज गार्डन में हुई वारदात। चोरी के पीछे राजगढ़ के कडि़या सांसी गिरोह का हाथ होने की संभावना। किशोरवय लुटेरा स्टेज पर पहुंचा और सबकी नजरें बचाकर एक कुर्सी पर रखा दूल्हे की मां का पर्स लेकर भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 07 Dec 2022 03:01:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Dec 2022 03:01:20 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शादी का सीजन शुरू होते ही राजधानी में नाबालिगों को सूट-बूट पहनाकर उनसे शादी समारोह में चोरी करवाने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक शादी गार्डन से महज 10 सेकंड में एक लगभग 15 वर्ष का किशोर दूल्हे की मां का उपहारों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक अयोध्या बायपास रोड स्थित भवानी धाम कालोनी में रहने वाली पूर्णिमा शर्मा गृहणी हैं। उनके पति सरकारी स्कूल में शिक्षक है। सोमवार को उनके बेटे का शादी समारोह कलर्स मैरिज गार्डन में था। प्रीतिभोज के बाद रात 10 बजे कार्यक्रम में शामिल रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर पहुंचने लगे थे। पूर्णिमा शर्मा ने वर-वधू को मिले तमाम उपहार एक बैग में रखे थे। फोटो खिंचवाने के दौरान उन्होंने बैग स्टेज पर रखी एक कुर्सी पर रख दिया था। ठीक इसी दौरान एक 14-15 साल का किशोर स्टेज पर पहुंचा। वह ब्रांडेड कपड़े, कीमती जूते पहने था। उसने हाथ में ब्लेजर पकड़ा हुआ था। सभी लोग फोटो खिंचवाने में मशगूल थे, तभी सबकी नजर बचाते हुए किशोर ने बैग उठाया और ब्लेजर में छिपाकर वहां से तेज कदमों से चलता हुआ गायब हो गया। पूर्णिमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि बैग में लगभग एक लाख रुपये, मोबाइल फोन व अन्य उपहार रखे थे।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चोरी की यह वारदात मैरिज गार्डन में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी में कैद हुर्इ है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि किशोर स्टेज पर चढ़कर महज 10 सेकंड में बैग उठाकर चल देता है। शादी हाल के बाहर दो युवक उसका इंतजार कर रहे थे। किशोर के बाहर निकलते ही तीनों वहां से वहां से भाग निकलते हैं। एसीपी रिचा जैन ने बताया कि वारदात में राजगढ़ जिले के कडि़या सांसी गिरोह का हाथ होने की संभावना है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।