Bhopal Crime News: राजधानी में होटल लेक व्यू रंजीत के पास युवती की चाकू मारकर हत्या
करोंद निवासी युवती रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल पर सवार युवक के साथ बोट क्लब घूमने के लिए पहुंची थी। वहां पर लगभग एक घंटे तक दोनों आपस में बात करते रहे। फिर उनमें झगड़ा होने लगा। तैश में आकर युवक ने चाकू मारा और फरार हो गया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 02 Oct 2022 03:20:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Oct 2022 03:20:00 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। श्यामला हिल्स थाना अंतर्गत होटल लेक व्यू रंजीत के पास शनिवार रात एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। करोंद निवासी युवती रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल पर सवार किसी युवक के साथ बोट क्लब घूमने के लिए पहुंची थी। वहां पर लगभग एक घंटे तक सड़क किनारे खड़े होकर दोनों आपस में कुछ बात करते रहे। थोड़ी ही देर बाद दोनों में तेज आवाज में झगड़ा होने लगा। तैश में आकर बाइक पर बैठे युवक ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। कुछ दूर तक लड़खड़ाकर चलने के बाद युवती गिर पड़ी थी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। वह युवती का प्र्रेमी बताया जा रहा है। उसे शक था कि युवती का किसी और से अफेयर है।
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक रात नौ बजे लेक व्यू रंजीत के पास किसी युवती के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक-युवती के बीच झगड़ा होने पर कुछ लोग समझाइश देने पहुंचे थे, लेकिन युवती ने उन्हें फटकार दिया था। गले पर चाकू का वार लगने के बाद युवती ने सड़क पार करने की कोशिश की। इस दौरान वह लड़खड़ाकर गिर पड़ी थी। युवती का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद देर रात युवती की पहचान करोंद स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 21 वर्षीय इकरा के रूप में हुई। इकरा का मोहसिन से प्रेम प्रसंग था। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपित मोहसिन बाइक लेकर तेजी से भाग निकला था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से युवती का बर्ताव उसके प्रति बदल गया था।