भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी पुलिस के शातिर चोरों ने सबसे ज्यादा परेशान करके रखा है, तमाम कोशिशों के बाद भी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर भी किसी बड़े चोर गिरोह को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही हैं। जबकि शातिर बदमाश रोजाना चोरी की वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र का है, जहां शातिर चोरों ने दो अलग - अलग कालोनी में वारदात की और दोनों ही स्थानों की चोरी में करीब 24 मिनट का फर्क आया है। बदमाश दोनों ही घरों में ताले तोड़कर घुसे और करीब सवा लाख कीमत का माल समेटकर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है,लेकिन फिलहाल चोरों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं जुटा पाए हैं। पुलिस ने इस चोरी की वारदात में क्राइम ब्रांच से भी जानकारी साझा कर ली है। रातीबड़ पुलिस के मुताबिक हरी गंगा कालोनी नीलबड़ में रहने वाले अरुण परमार निजी काम करते हैं, सात अक्टूबर को वह किसी काम से बाहर गए थे, इस दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर आराम से घर की तलाशी,लेकिन वह घर में ज्यादा सोना चांदी नहीं रखते हैं, इसलिए उनका सिर्फ दस हजार कीमत का सामान चोरी हुआ।
उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर लेक व्यू कालोनी रातीबड़ निवासी मनोज राठौर के घर में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर करीब एक लाख कीमत से ज्यादा सामान चुरा लिया। चोरी गए सामान में सोने चांदी के जेवरात और नकद रुपये शामिल है। उन्होंने चोरी गए सामान की पूरी सूची पुलिस को दे दी है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज तो कर ली है,लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा पाई है।