
बृजेंद्र ऋषीश्वर ,भोपाल। राजधानी में पिछले सवा महीने में शातिर ठगों द्वारा 12 से ज्यादा ठगी की वारदात की जा चुकी है। ठगों ने वारदात में अलग - अलग तरीके का उपयोग कर वृद्ध महिलाओं केा निशाना बनाकर से उनके जेवरत और मोबाइल हड़पे। पुलिस ने उस गिरोह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, कुछ दिन वारदात रूकी, बाद में जेवर चमकाने का झांसा देकर जेवरात को गायब करने वालों ने महिलाओं को निशाना शुरू किया। बाद में पुलिस ने दिल्ली और बाहर से दोनों गिरफ्तार कर लिया,लेकिन अब तीसरे और नए तरीके से ठगी करने वाला गिरोह से पुलिस फिर से ठगी की वारदात शुरू हो गई है।यह गिरोह छात्रों को निशाना बनाकर उसने मोबाइल बदलकर वारदात कर रहे हैं। ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं।पुलिस को आंशका है कि यह गिरोह यूपी का है।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक एक्सटॉल चौराहे के पास बरखड़ी में रहने वाला बिट्टू सिंह (19) बीटेक का छात्र है। शनिवार 11 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह किताब खरीदने चरक अस्पताल के पास जहांगीराबाद की ओर जा रहा था। कॉलेज के पास उसे एक लड़का मिला। उसने कहा कि में बाहर का रहने वाला हूं। मेरा मोबाइल बंद हो गया है। मुझे एक जरूरी फोन करना है। इसलिए दो मिनट के लिए अपना मोबाइल दे दो। बिट्टू सिंह उसकी बातों में आ गया और अपना मोबाइल उसे दे दिया। मोबाइल पर बात करने के बहाने उसने बिट्टू के मोबाइल पर पाउचनुमा कवर चढ़ा दिया और कहा कि मैं मोबाइल कवर बेचने का काम करता हूं। आपके मोबाइल पर यह कवर अच्छा लग रहा है। इधर-उधर की बातों में उलझाकर अज्ञात लड़के ने बिट्टू का मोबाइल अपनी जेब में रख लिया और कहा कि कवर के साथ मोबाइल जेब में आसानी से रखा जा सकता है। तभी अचानक मोटरसाइकिल पर एक और अज्ञात लड़का वहां आ गया और उसने पहले वाले लड़के को जल्दी से गाड़ी पर बैठने को कहा। जैसे ही दो आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठे, उसी समय फरियादी बिट्टू ने कहा कि मेरा मोबाइल तो दे दो। उस लड़के ने फौरन जेब से कवर चढ़ा मोबाइल उसे थमा दिया और दोनों अज्ञात आरोपित निकले। बाद में बिट्टू ने मोबाइल देखा तो वह कांच को टुकड़ा था, उस पर केस दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पहले हनुमानगंज इलाके में भी बिल्कुल इसी तरह से वारदात हुई थी। इस गिरोह से अब बचने की जरूरत है।
वृद्ध महिलाओं केा शिकार बनाने वाले गिरोह की महिला मीना और उसके साथियेां को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा जेवरात चमका कर महिला के जेवर पर हाथ साफ करने वाले आरोपितों को गोविंदपुरा,बागसेवनिया और मिसरोद पुलिस ने महिला से ठगी कर हड़पे साढ़े सात लाख के जेवरात बरामद किए। आरोपित बिहार राज्य से भोपाल में इस प्रकार की वारदात कर रहे थे।अब बात करने के बहाने मोबाइल लेकर वारदात करने वाले गिरोह की तलाश में लगी है।
इस नए ठग की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
अमित कुमार पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच