Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।कोहेफिजा थाना इलाके में एक जिम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिम में घुसकर एक महिला ने साथ-साथ कसरत कर रहे एक युवक और युवती की जूते से पिटाई लगाना शुरू कर दी। महिला अपनी बहन के साथ वहां पहुंची थी। बाद में पता चला कि मारपीट करने पहुंची महिला जिम में मौजूद युवक की पत्नी थी, जो पति को दूसरी युवती के साथ देख कर आपा खो बैठी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी अजय वाजपेयी ने बताया कि नूरमहल रोड निवासी युवक की पत्नी ने कुछ समय पहले शाहजहांनाबाद थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति किसी दूसरी युवती के साथ घूमता-फिरता है। ऐतराज जताने पर उसके साथ उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला अपने मायके में रहने लगी है। उधर पुलिस पूछताछ में युवक ने कहा था कि वह किसी भी युवती से उसका परिचय नहीं है। उसकी पत्नी का आरोप झूठा है। उधर महिला अपनी पत्नी को रंगे हाथों पक ड़ने के लिए उसका पीछा करती थी। 15 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े छह बजे युवक अपनी महिला मित्र के साथ कोहेफिजा स्थित सूजा जिम में कसरत करने में मशगूल था, तभी उसकी पत्नी अपनी बहन के साथ वहां जा धमकी। महिला ने युवती के साथ जूते से मारपीट करना शुरू कर दी। युवक ने प्रेमिका को बचाने की कोशिश की तो पत्नी ने उसकी भी जूते से पिटाई लगा दी। मारपीट का यह सिलसिला करीब 10 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान जिम में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। उधर इस घटना का रविवार रात इंटनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया।