Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मुंबई जा रहे 20 साल के युवक को ट्रेन में भोपाल के पास जहरीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। उसके जेब से रुपये निकाल लिए गए। शुक्र है कि उसकी जान बच गई। उसे वापस आगरा कैंट पहुंचा दिया गया है, जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना सोमवार की है जिसे मंगलवार दोपहर उसके दोस्तों ने टि्वटर पर रेलमंत्री को शिकायत कर घटना साझा की है।
टि्वटर पर घटना साझा करने वाले युवक के दोस्त हरिश गौर ने बताया कि यश वर्मा अपनी बहन प्रिया वर्मा व मां के साथ मुंबई जा रहे थे। तीनों मंगला एक्सप्रेस में बैठे थे। ट्रेन सोमवार भोपाल स्टेशन पहुंचने वाली थी उसकेे पहले यश टॉयलेट गया था। उसके बाद नहीं लौटा। प्रिया ने बताया कि जब भाई नहीं लौटा तो उन्होंने जीआरपी के मदद एप पर सूचना दी कि यश गुम हो गया है। कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात तक परेशान हो गए। घर में और रिश्तेदारों से संपर्क किया। तब तक भोपाल रेलवे स्टेशन पर खोजबीन की गई थी। इस बीच आगरा कैंट से उनके पास कॉल आया कि उनका भाई बीमार हालत में वापस आ गया है जहां उसने बताया कि टॉयलेट के पास उसे अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ सुंघा दिया था, उसकी हालत बिगड़ गई और वह स्टेशन पर उतर गया था। वह ट्रेन में चढ़ पाता, उसके पहले ट्रेन रवाना हो गई। जब उसे होश आया तो जेब से रुपये गायब थे। कुछ लोगों ने उसे सोमवार शाम को ही तेलगांना एक्सप्रेस में बैठाकर आगरा कैंट पहुंचाया है। यश मंुबई में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करता है। इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि खोजबीन की तब तक युवक आगरा कैंट के लिए रवाना हो चुका है। जीआरपी थाना प्रभारी आरएन रावत ने कहा कि सूचना मिली थी लेकिन कोई कायमी दर्ज कराने नहीं आया था। बाद में सूचना मिली कि यश उसके घर पहुंच गया है।