Bhopal Education News: लंबे समय तक शालाएं बंद रहने से बैरागढ़ के निजी स्कूल संचालक दुखी, संगठन बनाकर लिया संघर्ष का संकल्प
बैरागढ़ के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एक संगठन बनाते हुए ओम विद्या मंदिर के संचालक मनीष चौबे को अध्यक्ष बनाया है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 05 Aug 2021 10:50:44 AM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Aug 2021 10:50:44 AM (IST)

Bhopal Education News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लंबे समय तक स्कूल बंद रहे। इससे निजी स्कूल संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। स्कूलों को फीस भी समय पर नहीं मिल रही है। कई पालक फीस जमा ही नहीं कर रहे हैं। इस तरह की कई समस्याएं सामने आ रही हैं। यह देखते हुए बैरागढ़ के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने प्रदेश स्तर पर संचालित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़कर समस्याओं के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है।
संगठन की बैरागढ़ इकाई का अध्यक्ष ओम विद्या मंदिर के संचालक मनीष चौबे को बनाया गया है। शिक्षाविद किरण वाधवानी ने बताया कि प्रदेशस्तरीय संगठन के साथ मिलकर समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किए जाएंगे और आवाज उठाई जाएगी। एसोसिएशन की एक बैठक संभागीय अध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यह संस्था कार्य कर रही है एवं लगातार प्राइवेट स्कूलों की समस्या के लिए संघर्ष कर रही है। सिंह ने सभी विद्यालयों से चर्चा कर मनीष चौबे को अध्यक्ष नियुक्त किया।
स्थानीय स्तर पर नहीं मिली मदद
स्कूल संचालकों के अनुसार कोरोना काल के दौरान शासन की रीति-नीति के कारण निजी विद्यालयों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से कुछ दिनों पहले बैरागढ़ के प्राइवेट स्कूलों का एक दल मप्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह से मिला था और बैरागढ़ के सभी स्कूलों ने एसोसिएशन से जुड़ने की मंशा जाहिर की थी। अजीत सिंह ने संभागीय अध्यक्ष सौरव सिंह एवं भोपाल जिला अध्यक्ष एसएस निरंजन से बैठक कर समिति गठित करने की अनुमति प्रदान की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत एवं प्रदेश सचिव दिनेश खण्डेलवाल भी उपस्थित थे। बैठक में बैरागढ़ क्षेत्र के विमल विद्या मंदिर, शिवांश पब्लिक स्कूल, मां शारदा विद्या मंदिर, न्यू हरिहर कान्वेंट स्कूल, ओम विद्या मंदिर, लाइफलाइन पब्लिक स्कूल, सरोज मेमोरियल कान्वेंट स्कूल, अमर कान्वेंट स्कूल, गणेश विद्या मंदिर, ज्वाला कान्वेंट स्कूल, दिशा दीप पब्लिक स्कूल, जवाहर सिंधु समाज स्कूल, अनंतम ज्ञानम स्कूल, स्वामी शांति प्रकाश स्कूल, श्री साईं हायर सेकंडरी स्कूल, न्यू विजन हायर सेकंडरी स्कूल सहित अनेक संचालक उपस्थित थे। निजी स्कूल संगठन, बैरागढ़ इकाई के बाकी पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।