Bhopal में दर्दनाक हादसा...लोहे की चौखट में उतरा करंट, छूते ही मासूम की झुलसकर मौत
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय ओमी अहिरवार तीसरी कक्षा का छात्र था। स्वजनों ने बताया कि उसके पिता चैन सिंह पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री का काम कर रहे थे। ओमी खेलता हुआ अपने पिता के पास गया था। इसी दौरान मासूम ने अंदर लगी दरवाजे की लोहे की चौखट को छू लिया, जिससे छूते ही वह झुलस गया।
Publish Date: Mon, 07 Jul 2025 08:55:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Jul 2025 08:55:10 PM (IST)
करंट लगने से मासूम की मौत।नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश की राजधानी में ईटखेड़ी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीसरी कक्षा के छात्र की करंट ने जान ले ली। एक निर्माणाधीन मकान में करंट से झुलसकर छात्र की मौत हो गई। ईंटखेड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
निर्माणाधीन मकान में गया था मासूम
मासूम छात्र पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे अपने पिता के पास गया था। इस दौरान जैसे ही उसने लोहे की चौखट को छुआ तो करंट से झुलस गया और मौत हो गई। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ईंटखेड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चौखट में करंट उतरने से झुलसा बालक
थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार 11 वर्षीय ओमी अहिरवार तीसरी कक्षा का छात्र था। वह लांबाखेड़ा में परिवार के साथ रहता था। स्वजनों ने बताया कि उसके पिता चैन सिंह पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री का काम कर रहे थे। रविवार शाम को ओमी खेलता हुआ अपने पिता के पास गया था। इसी दौरान मासूम ने अंदर लगी दरवाजे की लोहे की चौखट को छू लिया। चौखट में पहले से ही करंट उतरा हुआ था, जिससे छूते ही वह झुलस गया। पुलिस के अनुसार चौखट में करंट उतरने को लेकर जांच की जा रही है।