Bhopal News: भोपाल के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आरके जैन का चेन्नई में निधन, कोरोना से संक्रमित होने के बाद बदलवाया था फेफड़ा
डॉ जैन प्रदेश के पहले कोरोना संक्रमित थे, जिनका फेफड़ा बदला गया था। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 17 Mar 2021 08:18:31 AM (IST)Updated Date: Wed, 17 Mar 2021 08:18:31 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के जाने-माने चिकित्सक और गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) के उदर रोग विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. आरके जैन का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 66 साल के थे। दो महीने पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में 26 फरवरी को उन्हें फेफड़ा प्रत्यारोपित किया गया था। इसके बाद कुछ दिन के लिए उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ था, लेकिन सेप्सिस होने की वजह से किडनी समेत दूसरे अंग खराब हो गए थे। वह प्रदेश के पहले कोरोना संक्रमित थे, जिनका फेफड़ा बदला गया था। डॉ. आरके जैन के निधन से पूरे चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
डॉ. जैन के करीबी दोस्त डॉ. सीसी चौबल ने बताया कि उनका शव बुधवार को भोपाल लाने की तैयारी है। डॉ.चौबल ने कहा डॉ. जैन करीब 35 दिन तक एक्मो मशीन के सपोर्ट पर रहे, जो कृत्रिम रूप से फेफड़े काम करती है।
बता दें कि कोरोना के संक्रमित होने के बाद डॉक्टर आरके जैन को भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीटी स्कैन से पता चला था कि कोरोना का संक्रमण उनके फेफड़े के 90 फ़ीसदी हिस्से में पहुंच गया है। इसके बाद एयर एंबुलेंस से उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। 35 दिन तक एक्मो मशीन के सहारे रहने के बाद बेंगलुरु में एक युवक के ब्रेन डेड होने के बाद उसका फेफड़ा डॉक्टर आरके जैन को ट्रांसप्लांट किया गया था। डॉक्टर जैन के करीबी रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर संचालक डॉ पंकज शुक्ला ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ जैन के निधन से भोपाल ही नहीं, पूरे प्रदेश ने एक अच्छा चिकित्सक खो दिया है।