नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: छोला थाना क्षेत्र में गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला बदमाश नसीम बन्ने खां शनिवार को हत्या का इरादा लेकर ही घर से निकला था। दोनों हाथ में तलवारें लहराते हुए करीब दो घंटे तक शहर के बीचों बीच सरेराह घूमता रहा,लोगों के घरों पर हमले किए और सड़कों पर राहगीरों के साथ मारपीट की। यहां तक की पुलिस से बेखौफ बन्ने खां शाहजहांनाबाद में चौकी के सामने ही आधे घंटे तक तलवार और बंदूक लेकर बवाल मचाता रहा, बाद में उसने छोला क्षेत्र में एक युवक को लोगों के सामने गोली मारकर हत्या की और आसानी से फरार हो गया।
हैरान करने वाली बात है कि पांच दिन पहले डीजीपी ने अपराधों की समीक्षा के दौरान सड़कों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन शहर की प्रमुख सड़कों और घनी आबादी के रास्तों में करीब दो घंटे तक तलवारें लहराने वाला दहशत गर्द पुलिस को नजर नहीं आया। इस मामले में पुलिस ने बन्ने खां को स्कूटी और कपड़े देने समेत अपराध के बाद भागने में सहयोग करने चार आरोपितों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित मदर इंडिया कालोनी में रहने वाली युवती से नसीम बन्ने खां का प्रेम प्रसंग है। नसीम को पिछले दिनों जब पता चला कि युवती बदमाश राजा खटीक से मिलती और बात करती है तो वह आग बबूला होकर पहले युवती के घर पहुंचा। वहां घर नहीं मिली तो उसने स्वजनों से मारपीट की और युवती के थाना शाहजहांनाबाद के वाजपेयी नगर मल्टी स्थित दूसरे घर पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाजपेयी नगर मल्टी परिसर में बन्ने खां ने करीब आधे घंटे तक बवाल मचाता रहा। उसने सरेआम तलवारें लहराईं और आने-जाने वाले लोगों से अभद्रता की। हथियारों से लैस बदमाश को देखकर लोग भी चुपचाप अपने रास्ते निकल गए, वहीं 50 मीटर दूर पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी सभी कुछ देखते रहे।
ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment 2025: ग्वालियर में 3968 और सागर में 725 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 1067 रहे गैरहाजिर
निशातपुरा एसीपी रिचा जैन ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे नसीम दो बाइकों से अपने साथियों के साथ लीलाधर कालोनी में राजा खटीक के घर पहुंचा। यहां उसे राजा नहीं मिला तो वे लौट गए और कुछ समय बाद वापस उसके घर पहुंचे। यहां तब राजा और अमित वर्मा समेत अन्य दोस्त मौजूद थे। दोनों के बीच विवाद हुआ और नसीम ने राजा पर फायरिंग की, लेकिन गोलियां उसके पास खड़े अमित को लग गईं। हत्या के सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। एसीपी के अनुसार पूछताछ में राजा व उसके साथियों ने रूपयों के लेनदेन के कारण विवाद होना बताया है, जबकि सूत्रों का कहना है कि युवती से राजा के मिलने की वजह से दोनों के बीच झगड़ा था।
कोहेफिजा के वीआइपी रोड पर बन्ने ने जिस बाइक सवार को धमकाया था, उसमें पुलिस ने अड़ीबाजी की एफआइआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने मालूम होने के बाद भी आरोपित बन्ने को अज्ञात में आरोपित बनाया है। जबकि उसका वीडियो तीन दिनों से शहर के अलग-अलग इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा हैं।