नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के गौतम नगर में एकतरफा प्रेम करने वाले एक मनचले ने 19 वर्षीय नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को 6 जुलाई को कार से अगवा कर अश्लील हरकत कर दी। आरोपित छात्रा को कोटा, राजस्थान से परेशान कर रहा था।
आरोपित ने उसे जबरन कार में बैठाकर होटल ले जाना चाहा, रास्ते में वह चकमा देकर आरोपित की कार से उतरी और घर पहुंचकर स्वजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। बाद में पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: जिला रायसेन की रहने वाली 19 वर्षीय युवती नीट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। पहले वह कोटा, राजस्थान में तैयारी करती थी। वहीं पर कोटा, राजस्थान निवासी तनिष्क जैन भी तैयारी कर रहा था, जहां उससे पढ़ाई के दौरान परिचय हुआ था। इस दौरान आरोपित उसका पीछा करना और फोन कर परेशान करने लगा था। इस कारण वह कोटा से भोपाल आकर तैयारी करने लगी।
घटना के दिन आरोपित ने उसे जरूरी काम का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया और जबरन अपनी कार में बिठाने की कोशिश की। जब उसने मना किया तो आरोपित ने कार से एक लोहे की राड निकालकर डराया, तो छात्रा डर के कारण उसकी कार में बैठ गई। उसके बाद आरोपित उसे कार से लेकर एमपी नगर, राजभवन होता हुआ वीआईपी रोड पर जबरन घुमाता रहा।
छात्रा उसे कार रोकने का कहती रही, लेकिन आरोपित नहीं माना। बाद में जब वह एमपी नगर आया तो एक स्थान पर बाथरूम जाने का बोलकर छात्रा आरोपित की कार से निकलकर भाग निकली। बाद में उसने पुलिस में एफआईआर कराई। अब पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के 36 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पचमढ़ी में जमकर बरसे बादल
पुलिस ने बताया कि छात्रा के भोपाल आने के बाद आरोपित तनिष्क जैन ने छात्रा का मोबाइल नंबर किसी दूसरे दोस्त के माध्यम से हासिल किया और उसे परेशान करने लगा। इस दौरान छात्रा ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। इसके बाद आरोपित बदल-बदलकर नंबर से फोन कर परेशान करने लगा।