Bhopal Health News: जेपी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
Bhopal Health News: जेपी अस्पताल में स्थापित किए गए हैं दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट। 2000 लीटर प्रति मिनट तैयार होगी मेडिकल ऑक्सीजन।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 08:04:19 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 08:04:19 AM (IST)

Bhopal Health News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जेपी अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले दो ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट लगाए गए हैं। इसका वर्चुअल शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों प्लांटों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सभी वार्डों में पाइप लाइन लगा दी गई है। जनरेशन प्लांट की टेस्टिंग भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 85 ऑक्सीजन बिस्तर हैं। इन सभी में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति अब आसानी से की जा सकेगी।
दोनों ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पीएम केयर्स फंड से लगाए गए हैं। इन ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से हर दिन 200 मरीजों को एक समय में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके अलावा अस्पताल में तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दो टैंक भी हैं। एक और टैंक लगाया जा रहा है।
बता दें कि भोपाल जिले में 10 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उनमें से पांच ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। बचे हुए 5 प्लांट भी 15 दिन के भीतर तैयार होने की उम्मीद है।
उधर, हमीदिया अस्पताल में भी 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार हुआ है। यहां पर 2000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला एक और प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी वहां पर कोरोना के मरीज कम हैं, इसलिए इसकी ज्यादा जरूरत नहीं है।
पूरे प्रदेश में 190 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं।