Bhopal Hit and Run Case: तीन पैदल दोस्तों को टक्कर मारकर कार सवार फरार, एक की मौत
भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने तीन किशोरों को टक्कर मार दी, जिससे 16 वर्षीय शंकर बंजारा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जांच जारी है।
Publish Date: Sun, 25 May 2025 10:00:27 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 May 2025 10:02:15 PM (IST)
भोपाल में कार की टक्कर से बच्चे की मौत। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित हरिपुरा नई बस्ती में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे तीन किशोरों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय शंकर बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दो अन्य दोस्त विजय और अजय भी हादसे में घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार तीनों दोस्त समरधा गांव की ओर घूमने गए थे और लौटते समय करीब साढ़े सात बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर सड़क पर दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से शंकर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार के गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस को कार का नंबर भी उपलब्ध कराया, जो एक प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, फिर भी अब तक न तो कार जब्त की गई है और न ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सुस्ती को लेकर परिजनों में गहरा आक्रोश है। मामले की जांच जारी है।