Bhopal Metro News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो के लिए 369 करोड़ रुपये से आठ एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी डिजाइन और निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी हो गई है। 25 सितंबर तक इसके आदेश जारी हो सकते हैं। मेट्रो के डिजाइन और निर्माण के लिए ईआइबी ने यह अनुमानित राशि बताई है। इधर, जिला प्रशासन से मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन आवंटन करने के प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए हैं। जल्द ही स्टेशन के लिए जमीन भी आवंटित कर दी जाएगी। इधर, मेट्रो के लिए डिपो बनाने के लिए भी काम तेजी से चल रहा है। वहीं एम्स से सुभाष नगर तक पहले रूट का काम लगभग 70 फीसद पूरा हो चुका है। बता दें कि एम्स से सुभाष नगर के बीच मेट्रो रेल कार्पोरेशन की तरफ से नगरीय प्रशासन विभाग ने चार लोकेशन एम्स, हबीबगंज, डीबी मॉल व सुभाष नगर में चार-चार एकड़ जमीन स्टेशन बनाने के लिए मांगी है। इन चार जगहों में जमीन तलाशने के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को निर्देश दे दिए गए है। बता दें कि सबसे ज्यादा हिस्सा शहर सर्किल में आ रहा है। बता दें कि मेट्रो के दोनों रूट पर करीब 24 स्टेशन बनाएं जाने है जिसके लिए यह सर्वे कराया जा रहा है कि कहां किस स्टेशन को सरकारी जमीन दी जा सकती है या फिर जमीन अधिग्रहित करना पड़ेगा। खास बात तो यह है कि इन रूटों पर 500 मीटर तक अतिरिक्त एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो) के साथ ही अत्याधुनिक मेट्रो स्टेशन बनाए जाने है।
मेट्रो के दोनों रूट पर यहां बनने है मेट्रो के लिए स्टेशन
करोंद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, ऐशबाग स्टेडियम के पास, सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास, मैदा मिल, सेंट्रल स्कूल, एमपी नगर, सरगम टॉकीज, हबीबगंज स्टेशन, अलकापुरी, एम्स, भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल टॉकीज, रोशनपुरा चौक, मिंटो हॉल, लिलि टॉकीज, जिंसी, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, इंद्रपुरी, पिपलानी, रत्नागिरि चौराहा।