भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मेट्रो के ट्रायल रन से पहले शनिवार को ट्रैक पर ट्राली रन किया गया, जिसमें भोपाल मेट्रो ट्रैक पास हो गया है, यानी मेट्रो के ट्रायल रन के लिए ट्रैक तैयार है। यह ट्राली रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) के बीच किया गया। असल में मेट्रो के ट्रायल रन के लिए एक माह का समय शेष है। इसके लिए प्रायोरिटी कारिडोर में जो भी काम बचा है, उसे 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ट्रायल रन के लिए सबसे महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैक का काम शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। ट्राली का ट्रायल रन अधिकारियों के तकनीकी दल ने किया है।
बता दें कि ट्रायल रन के लिए प्रायोरिटी कारिडोर में 4.2 किलोमीटर का एक तरफ रेलवे ट्रैक बिछाया जा चुका है। जबकि दूसरी ओर यानि कि डाउन ट्रैक में केंद्रीय विद्यालय तक ट्रैक बिछ गया है। हालांकि मेट्रो के ट्रायल रन के लिए एक तरफ का ट्रैक ही जरुरी है। वहीं ट्रैक पर ट्रेन की सिग्नलिंग के लिए 33 केवी वोल्ट की बिजी केबल बिछाने का काम प्रगति पर है, इसमें 31 अगस्त तक करंट दौड़ने लगेगा। जबकि मेट्रो स्टेशन में टिकटिंग, वेटिंग एरिया और डिपो में मेट्रो के वाशिंग एडं मेटेनेंस का कार्य बाकी है।
25 से 30 सितंबर के बीच होगा ट्रायल रन
मप्र मेट्रो रेल कार्पाेरेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्रायारिटी कारिडोर में बचा हुआ काम 15 से 20 सितंबर तक पूरा करना है। सांवली गुजरात से मेट्रो की रैक भी 20 सितंबर तक भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद 25 तारीख तक इसकी सेटिंग समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। जबकि 25 से 30 सितंबर के बीच मेट्रो का टायल रन होगा।
मेट्रो स्टेशन में लगाए जा रहे एक्सेलेरेटर व लिफ्ट
सुभाष नगर से आरकेएमपी के बीच तीन मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें सुभाष नगर डिपो के पास मेट्रो स्टेशन का सिविल वर्क 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब इसमें फिनशिंग का काम किया जा रहा है। साथ ही ऐस्केलेर व लिफ्ट का कार्य भी चल रहा है। इसे 15 दिवस में पूरा करना है। जबकि डीबी सिटी व आरकेएमपी के पास भी मेट्रो स्टेशन का कार्य प्रगति पर है।
मेट्रो एक नजर
लागत - 6941 करोड़ रुपये
प्रोजेक्ट मंजूरी 30 नवंबर 2018
एमओयू साइन हुआ - 19 अगस्त 2019
ज्वांइट वेंचर की पहली बैठक - 29 दिसंबर 2020
प्रायरिटी कारिडोर में संचालन की समय सीमा - सितंबर 2023
प्रायोरिटी कारिडोर - सुभाष नगर से आरकेएमपी(4.2 किमी.)
मेट्रो के लिए लाइन - 31.46 किलाेमीटर(प्रस्तावित)
मेट्रो की संख्या - 81 डिब्बे (3 कारों की एक, यानि 27 ट्रेन)
मेट्रो की स्पीड - 90 किमी प्रतिघंटा
इनका कहना है
भोपाल में मेट्रो के टायल रन को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है। प्रायोरिटी कारिडोर में ट्रैक का काम भी चल रहा है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में इसका ट्रायल रन हो जाएगा।
मनीष सिंह, एमडी मप्र मेट्रो