
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नगर निगम के उन हजारों हाथ-पांवों के लिए राहत भरी खबर है, जो दिन-रात शहर की व्यवस्था को पटरी पर रखते हैं। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद, अब निगम के दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारियों को भी बीमा योजना का लाभ मिलने जा रहा है। निगम प्रशासन ने इसके लिए 48 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि बतौर प्रीमियम जारी करने का फैसला किया है। निगम के अपर आयुक्त वरुण अवस्थी ने बताया कि 21 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले 11,999 कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है।
इस बीमा योजना की सबसे खास बात इसकी शेयरिंग है। कर्मचारी के हिस्से से प्रीमियम के रूप में हर महीने मात्र 70 रुपये काटे जाएंगे, जबकि शेष 330 रुपये निगम अपने खाते से जमा करेगा। यानी 400 रुपये के इस सुरक्षा कवच के लिए निगम 90 प्रतिशत का योगदान देगा। निगम पर बढ़ेगा 48 लाख का मासिक बोझ राज्य कर्मचारी बीमा आयोग के माध्यम से लागू होने वाली इस योजना से निगम के खजाने पर हर महीने लगभग 48 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
लंबे समय से फंड की कमी का हवाला देकर इस योजना को टाला जा रहा था, लेकिन अब वित्त विभाग ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इसी महीने निगम अपने मद से यह राशि जमा कर प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।
इंटरनेट मीडिया पर उमड़ा आभार इस फैसले ने उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी ला दी है, जो अब तक किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित थे। कर्मचारी संगठन इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है, जहां कर्मचारी निगमायुक्त संस्कृति जैन सहित एडीसी और डीसी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।