Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस दौरान छतेनी एवं ब्योहारी स्टेशन पर 09 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्री-नान इंटरलांकिग तथा छतेनी, ब्योहारी दुबरीकलां एवं विजयसोटा स्टेशनों पर 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाना है।
निरस्त होने वाली ट्रेन
ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरोली एक्सप्रेस 10, 13, 17 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22166 सिंगरोली-भोपाल एक्सप्रेस 11, 16, 18 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 13025 हावड़ी-भोपाल एक्सप्रेस 08 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 10 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 अप्रैल एवं 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 08 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन 11 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 अप्रैल एवं 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी।